देश में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद लोगों में दिखे एलर्जी के लक्षण

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए पूरी दुनिया जूझ रही है। इस खतरनाक वायरस के 100 प्रतिशत कारगर टीके की खोज में दुनियाभर के वैज्ञानिक जुटे हैं।

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए पूरी दुनिया जूझ रही है। इस खतरनाक वायरस के 100 प्रतिशत कारगर टीके की खोज में दुनियाभर के वैज्ञानिक जुटे हैं। हालांकि, कई देशों ने इसकी वैक्सीन (Vaccine) तैयार कर टीकाकरण पर काम करना शुरू भी कर दिया है। भारत में भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़े-IND Vs AUS: इस शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूके ऋषभ पंत, लेकिन…

वैक्सीन लगने के बाद लोगों में एलर्जी के लक्षण

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, टीका लगने के बाद किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। राजधानी दिल्ली में वैक्सीन (Vaccine) लगने के बाद कुछ लोगों में एलर्जी के लक्षण जरूर दर्ज किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में 52 लोगों को एलर्जी की शिकायत हुई।

एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक के अंदर गंभीर लक्षण दिखे। फिलहाल, उसे अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। टीकाकरण से जुड़े कुछ अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण अभियान के पहले दिन कुछ तकनीकी समस्याएं भी सामने आईं, लेकिन उन्हें ठीक कर लिया गया।

वैक्सीन लगने के बाद अब तक 29 लोगों की मौत

इसी बीच नार्वे में वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, यहां वैक्सीन लगने के बाद 29 लोगों की मौत हो गई है। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नार्वे में नए साल के चार दिन पहले फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन के टीकाकरण का काम शुरू किया गया। नार्वे में वैक्सीन (Vaccine) लगने के बाद अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button