बड़ी खबर: ओवैसी ने ओमप्रकाश राजभर से की मुलाकात, गठबंधन पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है. जोड़-तोड़ के साथ ही गठबंधन बनाने की कवायद शुरू हो गई है.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है. जोड़-तोड़ के साथ ही गठबंधन बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसकी पहल एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कर दी है. असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान ओवैसी ने प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव की जमकर तारीफ करते नजर आए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, बनने वाले गठबंधन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी शामिल हो सकती है. इस मुलाकात ने ये तय कर दिया है कि, ओवैसी की पार्टी अगले विधानसभा में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.

Rajbhar

ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और राजभर की इस मुलाकात से ये भी साफ हो गया है कि, 2022 में छोटे दलों को साथ लेकर यूपी फतह की तैयारी है. भागीदारी संकल्प मोर्चा के नाम से बने इस गठबंधन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी, अनिल सिंह चौहान की जनता क्रांति पार्टी, बाबू रामपाल की राष्ट्र उदय पार्टी और प्रेमचंद्र की राष्ट्रीय उपेक्षित समाज पार्टी शामिल है. इस गठबंधन का ऐलान ओमप्रकाश राजभर ने कुछ दिन पहले ही किया था. अब ऐसे में ओवैसी की मुलाकात ने इस गठबंधन को और धार दे दी है. इस मुलाकात से साफ हो गया है कि, एआईएमआईएम भी इसका हिस्सा बनने को तैयार है.

Rajbhar

ये भी पढ़े-हाथरस: फैक्ट्री में गधे की लीद, एसिड और गोबर से बनाया जा रहा था मसाला

वहीं ओमप्रकाश राजभर के साथ मुलाकात के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने शिवपाल सिंह यादव की जमकर तारीफ की. इस बात से साफ संकेत नजर आते हैं कि, इस गठबंधन में शिवपाल सिंह भी दस्तक दे सकते हैं. इससे पहले ओवैसी मायावती के साथ भी गठबंधन करने के संकेत दे चुके हैं.

बता दें कि, बिहार विधानसभा में पांच सीटों पर एआईएमआईएम का झंडा फहराने के बाद ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूपी विधानसभा चुनावों की तरफ रुख कर दिया है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकरओवैसी ने कमर कस ली है और यहां वो अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुट गए हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button