BCCI के उपाध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा, लॉकडाउन के बाद होगा निर्णय

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने बीसीसीआइ को उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा भेज दिया है। लॉकडाउन के बाद बीसीसीआइ इस पर निर्णय लेगी। कुछ समय पहले सीएयू सचिव पद पर हुए चुनाव में महिम ने जीत दर्ज की थी।

साल 2019 उत्तराखंड क्रिकेट के लिए स्वर्णिम रहा है। अगस्त 2019 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआइ से क्रिकेट संचालन के लिए मान्यता मिली। इसके बाद अक्टूबर में सीएयू के सचिव महिम को बीसीसीआइ में निर्विरोध उपाध्यक्ष पद पर चुना गया।

महिम के उपाध्यक्ष बनने के बाद से सीएयू का सचिव पद खाली चल रहा था जिसे भरने के लिए सर्वसम्मति का प्रयास किया गया। मगर गुटबाजी के चलते यह सफल नहीं हो पाया। इसके बाद सचिव पद के लिए चुनाव कराए गए जिसमें महिम ने जीत दर्ज की। महिम को बीसीसीआइ उपाध्यक्ष या सीएयू सचिव पद दोनों में से एक पद को त्यागना था जिसमें उन्होंने बीसीसीआइ उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।

सीएयू के सचिव महिम ने बताया कि उन्होंने बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीसीसीआइ इस्तीफा भेज दिया है। लॉकडाउन के चलते बीसीसीआइ दफ्तर बंद है जिस कारण अभी कोई जवाब नहीं मिला है।

आईपीएल के आयोजन पर कोई फैसला नहीं 

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर बेहद अहम बात कही। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही पूरी दुनिया की तरफ ध्यान खींचा। गांगुली ने कहा जब पूरी दुनिया में सबकुछ बंद है। किसी भी तरह के खेल से जुड़ा आयोजन स्थगित है तो ऐसे में आईपीएल के बारे में सोच भी नहीं जा सकता। जब एयरपोर्ट बंद है, फ्लाइट बंद है तो विदेशी खिलाड़ी कैसे आएंगे और जब खिलाड़ी नहीं आ पाएंगे तो खेल कैसे होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button