खुशखबरी: कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, भाजपा नेता को लगा पहला टीका

कोरोना वायरस संक्रमण के जूझते हुए पूरी दुनिया को बीते 10 माह हो चुके हैं और दुनिया के सभी देश कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के जूझते हुए पूरी दुनिया को बीते 10 माह हो चुके हैं और दुनिया के सभी देश कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर आई है। बता दें, हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है। दरअसल, कोरोना से बचाव के लिए भारत की सरकारी कंपनी भारत बायोटेक की वैक्सीन का आज से तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हुआ है।

ये भी पढ़े-गोरखपुर : सांसद रवि किशन ने छ्ठ के घाटों का किया निरीक्षण

तीसरे चरण में इस वैक्सीन का करीब 26000 हजार लोगों पर ट्रायल किया जाना है। भारत बायोटेक द्वारा विकसित इस वैक्सीन का नाम Covaxin है। उन्हें आज सुबह 11 बजे अंबाला के एक अस्पताल में उन्हें टीका लगाया गया। रोहतक पीजीआई के डॉक्टरों की निगरानी में यह वैक्सीन दी गई।

आज से देश में इस वैक्सीन को कुल 25800 लोगों को दिया जाएगा। सबसे पहले आज अनिल विज को वैक्सीन लगाई गई। 28 दिन बाद उन्हें इस वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा।पीजीआई रोहतक के वाइस चांसलर ने बताय बताया है कि आज से इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। वैसे अनिल विज ने कल ही एक ट्वीट कर आज वैक्सीन लगाने के बारे में जानकारी दे दी थी। उन्होंने स्वेच्छा से ट्रायल में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

बता दें, यूपी में पिछले 24 घंटे में 2,586 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 40 मरीजों ने भी दम तोड़ दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित 40 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,480 हो गई है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button