कार लवर्स का इंतज़ार हुआ खत्म Mercedes-Maybach S580 से हटा पर्दा, ये होगा संभव मूल्य

Mercedes S-Class (W223) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पर आधारित नई जेनरेशन की Mercedes-Maybach S580 ने आखिरकार वैश्विक बाजार में एंट्री मार दी है। आपको बता दें कि बिल्कुल नई Maybach S580 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास रेंज की टॉप कार होगी जो बेंटले फ्लाइंग स्पर वी 8 और रोल्स-रॉयस घोस्ट जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

कार के पिछले हिस्से में दिए दरवाज़ों का आकार की बढ़ाया गया है जिन्हें इलेक्ट्रिक रूप से भी नियंत्रित किया जा सकता है. मर्सिडीज़-बेंज़ ने नई मायबाक एस580 में अडजस्टेबल बकेट सीट्स सामान्य रूप से दी हैं जिन्हें 19 से 44 डिग्री तक घुमाया जा सकता है और पैरों को आराम देने के लिए लेगरेस्ट भी दिया गया है जो मुड़ जाता है. तकनीकी रूप से भी कंपनी ने मर्सिडीज़-मायबाक एस580 को शानदार बनाया है जिसमें हर सीट पर मसाज की व्यवस्था, हीटेड आर्मरेस्ट, डोर पैनल्स, सीट वेंटिलेशन, यहां तक कि पिछले यात्रियों के लिए पिंडली की मसाज भी शामिल है.

सामान्य एस-क्लास के मुकाबले नई जनरेशन मर्सिडीज़-मायबाक को अलग दिखाने के लिए कई सारे बदलाव किए गए हैं. इसमें शानदार दो रंगों वाला पेन्ट, क्रोम वाली आकर्षक नई ग्रिल के साथ खास मायबाक चिन्ह शामिल हैं. कार 21-इंच अलॉय व्हील्स पर चलती है जिन्हें रेट्रो-मोनोब्लॉक डिज़ाइन दी गई है और इनसे कार की सुंदरता निश्चित रूप से बढ़ती है.

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button