बिकरू कांड: स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, मांगी इस बात की सिफारिश

विकास दुबे मामलें में बड़ी खबर सामने आ रही है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। 3 सदस्यों वाली इस टीम के द्वारा अपनी रिपोर्ट में कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी के खिलाफ गैंगस्टर विकास दुबे के साथ उनके संबंध की जांच की सिफारिश की है।

लखनऊ। विकास दुबे मामलें में बड़ी खबर सामने आ रही है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। 3 सदस्यों वाली इस टीम के द्वारा अपनी रिपोर्ट में कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी के खिलाफ गैंगस्टर विकास दुबे के साथ उनके संबंध की जांच की सिफारिश की है।  इसकी जांच अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय विशेष जांच दल ने की है। 

बिकरु कांड मामला में  एसआईटी ने तत्कालीन एसएसपी अनंत देव के खिलाफ की कार्यवाही की सिफारिश की है। तत्कालीन एएसपी देहात प्रदुम्न सिंह और तत्कालीन सीओ एलआईयू के विरुद्ध भी कार्यवाही की सिफारिश की है।

2017 में लखनऊ से एसटीएफ ने किया था विकास दुबे को भाई के नाम दर्ज रायफल के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में एसआईटी ने लखनऊ व कानपुर पुलिस की लापरवाही का जिक्र किया है।

पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की जांच में भूमिका आई सामने आयी है

साथ ही अधिकारियों की लचर पैरवी से भाई दीपक के नाम दर्ज रायफल कोर्ट से हुई थी रिलीज ।एसआईटी ने तत्कालीन सरोजनीनगर सीओ, sho कृष्णानगर, उपनिरीक्षक सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसआईटी ने की कार्यवाही की सिफारिश की है। गैंगस्टर विकास दुबे के मददगार बने कई पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की जांच में भूमिका आई सामने आयी है।

ये भी पढ़ें – हमीरपुर ज़िले में मरीज को लगाया गलत इंजेक्शन, हुई मौत, परिजनों ने मचाया अस्पताल में बवाल

. आपको बता दें कि विकास दुबे मामले में एसआईटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। 3200 पेज की जांच रिपोर्ट में 700 में विकास दुबे और उसके गैंग का काला चिट्ठा शामिल है। एसआईटी ने नौ अहम बिन्दुओ पर जांच की। कानपुर व कानपुर देहात में तैनात रहे 80 अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाए गए है । जाँच में 50 पुलिसकर्मी भी दोषी करार दिए गए हैं ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button