BSP के दबाव में मोदी सरकार ने SC/ST एक्ट में किया संशोधन: मायावती

लखनऊ। लोकसभा ने आज अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक 2018 को मंजूरी दे दी. सरकार ने जोर दिया कि भाजपा नीत सरकार हमेशा आरक्षण की पक्षधर रही है और कार्य योजना बनाकर दलितों के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है. वहीं बीएसपी चीफ मायावती ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

मायावती ने कहा, ”हमारी पार्टी देश के एसटी/एससी लोगों को इस विधेयक के पास होने का श्रेय देती है इसके लिए हम 2 अप्रैल को बुलाए गए भारत बंद का असर मानते हैं, जिसमें बीएसपी कार्यकर्ताओं के साथ खे साथ आमजन ने भाग लिया और बीजेपी-केंद्र सरकार को मजबूर किया.”

मायावती ने दिल्ली में कहा, ‘एससी/एसटी संशोधन बिल का हम स्वागत करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संशोधन विधेयक, 2018, जिसे लोकसभा में पारित किया गया है, उसे राज्यसभा में पारित किया जाएगा.

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा और एससी-एसटी बिल का पास होना सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अगस्त क्रांति है. 4 पीढ़ियों तक जो नहीं किया गया वो हमने किया है. हम हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह मनाएंगे. बता दें कि लोकसभा में लगभग छह घंटे तक चली चर्चा के बाद सदन ने कुछ सदस्यों के संशोधनों को नकारते हुए ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button