महोबा : संविधान दिवस पर बुंदेली समाज ने दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बुंदेली समाज की अगुवाई में संविधान दिवस पर आज समाज सेवियों ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली है

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बुंदेली समाज की अगुवाई में संविधान दिवस पर आज समाज सेवियों ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली है। इस मौके पर बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने भारतीय संविधान को दुनिया का सबसे अच्छा संविधान बताया है।

ये भी पढ़े-फ़िरोज़ाबाद : डंपर ट्रोला ओर टेंपो में हुई जोरदार टक्कर, 4 की मौत

आपको बता दें कि शहर के अंबेडकर पार्क मेंइस संविधान निर्माता डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर बसपा नेताओं और बुंदेली समाज के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया है । संविधान की प्रस्तावना की शपथ बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने दिलाई एवं बताया कि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है एवं इसे 2 साल 11 महीने 18 दिन की अथक मेहनत के बाद 26 नवंबर,1949 को संविधान सभा ने अंगीकृत किया था और 26 जनवरी, 1950 को इसे लागू किया गया। महामंत्री डा. अजय बरसैया ने कहा कि 71 वर्ष पुराने इस संविधान को बनाने के लिए 386 लोगों की संविधान सभा बनायी गयी थी। हमारा संविधान इतना लचीला है कि अब तक इसमें 126 संशोधन हो चुके हैं। संविधान गठन के लिए देश आजाद होने के बाद 29 अगस्त, 1947 को संविधान सभा गठित की गयी जिसका स्थाई अध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रसाद को चुना गया एवं प्रारूप समिति का अध्यक्ष महान कानूनवेत्ता डा. भीमराव आंबेडकर को बनाया गया। डा. राम सेवक चौरसिया ने बताया कि डा. अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष 2015 से संविधान दिवस हर वर्ष लगातार मनाया जा रहा है। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष गंगादीन अहिरवार, राजेन्द्र सोलंकी, जगदीश जाटव, किशन कुशवाहा, तुलसीदास, बल्ला भैया, कृष्णा शंकर जोशी, प्रेम साहू, देवेन्द्र तिवारी, अमर चंद विश्वकर्मा, रमाकांत नगायच, वीरेन्द्र अवस्थी, अनिरुद्ध मिश्र, पुरुषोत्तम सेन व रमेश भारती समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

REPORT – RITURAJ RAJAWAT

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button