चंदौली: बढ़ते अपराध को देखते हुए एक्शन मोड में आई पुलिस

जिले में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को देखते हुए अपराध व अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए चंदौली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।

जिले में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को देखते हुए अपराध व अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए चंदौली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ के दौरान एक ही रात में चार शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए है। मुठभेड़ में घायल चारों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रहा था। इसी दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र में कटसिल मोड के समीप बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक मौके से गिरफ्तार लिया गया। जबकि दूसरा भागने के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया.जबकी दो अन्य आरोपी धानापुर के शहीदगांव के समीप मुठभेड़ के गिरफ्तार किए गए।

एनकाउंटर 1

दरअसल रविवार की रात करीब 12 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला मोड़ के पास चेकिंग के दौरान उस मुठभेड़ हो गई। जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को टार्च दिखाकर रुकने का इशारा किया तो एक बदमाश भाग गया। जबकि दूसरे ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बदमाश के बंदूक से निकली गोली सदर कोतवाल के वाहन को छूते हुए निकल गई. पहले से ही अलर्ट पुलिस ने बदमाश के इस दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।

 

इस दौरान गोली पैर में लगी। जिससे अभियुक्त मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा. पुलिस की मदद से घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान पीयूष सिंह जमानियां गाजीपुर के रूप में हुई है। इसके ऊपर रंगदारी, लूट, हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं। 2018 में तत्कालीन मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्र ने पीयूष सहित आधा दर्जन बदमाशों को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गाजीपुर का रहने वाला यह बदमाश कुछ वर्षों से वाराणसी को अपना ठिकाना बनाए हुए था।

एनकाउंटर 2

वहीं अभी शातिर अपराधी पीयूष का इलाज जिला अस्पताल में चल ही रहा था की तभी करीब 2 बजे फरार दूसरे बदमाश के साथ भी सकलडीहा कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ हो गई। घेरेबंदी के दौरान अपराधी सकलडीहा पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कृष्णानंद विश्वकर्मा भी पुलिस की गोली का निशाना बन गया. इसके बाएं पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके ऊपर लूट, हत्या के प्रयास कई मुकदमें दर्ज है। यहीं नहीं 2018 में लौंदा चौकी इंचार्ज पर फायरिंग का भी आरोपी रहा है।

एनकाउंटर 3

इसी क्रम में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बलुआ पुलिस टीम द्वारा सोमवार की सुबह करीब 3 बजे मथेला रोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों रूकने हेतु इशारा किया गया। लेकिन वह रुके नहीं जो धानापुर की तरफ भागने लगे जिसका पीछा थाना प्रभारी बलुआ द्वारा करते हुए बदमाशों की घेराबंदी धानापुर पुलिस को अवगत कराया गया।

जिसपर थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा शहीद गांव नहर पुल से मथुरा वाली रोड के पास चेकिंग करने लगे कि थोड़ी देर बाद आते हुए मोटरसाइकिल बदमाशों को रोकने हेतु इशारा किया गया. जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। जिसमें एक आरक्षी रूपेश कुमार दुबे को दाहिने हाथ में गोली लग गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया तो एक बदमाश को दाएं पैर में तथा दुसरे को बाएं पैर में गोली लग गई। जिसमें बिहार के रामगढ़ निवासी अरुण कुमार उर्फ रुद्र सिंह जो कि 25 हजार का इनामिया अभियुक्त था. जबकि दूसरा अभियुक्त अंकुर उर्फ गोपाल सिंह धीना चंदौली को गिरफ्तार किया गया।

जिनके पास से एक मोटरसाइकिल सहित, 01 अदद तमंचा व एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया गया। घायल बदमाशों को पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button