आज से शुरू छठ महापर्व, ध्यान रखें भूलकर भी न करें ये काम

लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत बुधवार को नहाय-खाय के साथ हो गई है।

लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत बुधवार को नहाय-खाय के साथ हो गई है। निर्जला अनुष्ठान शुरू होने से पहले बुधवार (18 नवंबर) को व्रती शुद्धता के साथ स्नान करेंगे, जिसके बाद अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण करेंगे। बुधवार सुबह से ही गंगा नदी, तालाब, पोखर आदि में व्रती स्नान करते देखे गए। कोरोना के चलते ज्यादातर व्रती घर पर ही स्नान करते देखे गए।

ये भी पढ़ें –सच्ची कहानी : एक ऐसा रहस्यमयी जहाज जिसका रहस्य जानकर उड जाएंगे होश

19 नवंबर को खरना करेंगे, 20 नवंबर को व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे और 21 नवंबर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महाव्रत का समापन करेंगे। इस दौरान ये काम भूलकर भी न करें।

चार दिनों तक चलने वाला छठ का महापर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका है। छठ पर्व इस साल 18 से 21 नवंबर तक मनाया जाएगा। हर व्रत-त्योहार की तरह छठ पूजा के भी कुछ नियम होते हैं। छठी मइया की कृपा पाने के लिए महापर्व के चार दिन कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि छठ पर्व के दौरान क्या करें और क्या न करें।
सूर्य भगवान को जिस बर्तन से अर्घ्य देते हैं, उसका विशेष ध्यान रखें। यह चांदी, स्टेनलेस स्टील, ग्लास या प्लास्टिक का नहीं होना चाहिए। अर्घ्य देने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना सही रहेगा।

छठ के दौरान सात्विक भोजन ही करें। लहसुन-प्याज। महापर्व शुरू होने के बाद लहसुन-प्याज का बिल्कुल सेवन न करें। हो सके तो घर में प्याज और लहसुन बिल्कुल न रखें।

छठ व्रत के दौरान घर पर मांसाहार लाना या इसका सेवन करना वर्जित है। इस दौरान अंडा, मांस, मछली से परहेज करें। धूम्रपान और मदिरापान से भी बचें।

सूर्य को अर्घ्य देने से पहले जल या भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए। अगर आपने छठी मइया की मनौती मानी है तो उसे जरूर पूरा कर लेना चाहिए।

छठ का प्रसाद बनाते वक्त विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। इसे स्वच्छता के साथ बनाएं और प्रसाद बनने की प्रक्रिया तक नमक या इससे बनी चीजों को न छूएं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button