जे.पी.नड्डा के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, कही ये बात

जे.पी.नड्डा के बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है। लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है।

जे.पी.नड्डा के बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है। लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है। चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा के नेता मुख्यमंत्री जी को लेकर इतने नतमस्तक क्यों हो रहे हैं?  जो बात वो कह रहे हैं वो ठीक कह रहे हैं उनको बिहार चुनाव में एक भी (नीतीश कुमार) सीट नहीं आएगी।

आपको कि  बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। पहले चरण में एक हजार से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से कोई बाहुबली है तो कोई किसी राजनेता का बेटी-बेटा। इन्हीं में से एक प्रत्याशी हैं जो काफी चर्चा में हैं। इनका नाम है कोमल सिंह। कोमल सिंह पर चिराग पासवान ने दांव खेला है।

यह भी पढ़े: यहां विधवा रखती है शहीद पति की याद मे करवा चौथ का व्रत, शाम को करती है चांद की पूजा

चिराग पासवान ने कोमल सिंह को मुजफ्फरनगर के गायघाट विधानसभा से एलजेपी उम्मीदवार बनाया है। 27 वर्षीय कोमल सिंह एमबीए ग्रैजुएट हैं। पढ़ाई के साथ ही कमाई और बैकग्राउंड के मामले में भी कोमल हाई-फाई हैं।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक कोमल सिंह की सालाना इनकम 7 करोड़ 94 लाख रुपए है। कोमल सिंह की कमाई का जरिया उनकी नौकरी और इन्वेस्टमेंट है। कोमल एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। इसके साथ ही कोमल सिह ने शेयर मार्केट में अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट कर रखा है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button