बस्ती : CM योगी ने 202.30 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण परियोजनाओं का आनलॉइन लोकार्पण एवं किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 202.30 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण परियोजनाओं का आनलॉइन लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें रुपया 81.81 करोड़ की लागत की कुल 15 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 120.49 करोड़ की कुल 43 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 202.30 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण परियोजनाओं का आनलाइन लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें रुपया 81.81 करोड़ की लागत की कुल 15 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 120.49 करोड़ की कुल 43 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से पॉलिटेक्निक होते हुए एल0डी0 मार्ग के गौरा चैराहा तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत रुपया 492.55 लाख, जिला अस्पताल से कैली अस्पताल होते हुए सोनूपार रामपुर देवरिया मार्ग पर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज तक मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 1383.74, अगौना सांसद आदर्श ग्राम पेयजल योजना लागत रू0 181.85 लाख, अशोकपुर ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 165.07 लाख, पिपरा खास ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 166.11 लाख, घिरौली बाबू ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 118.49 लाख की लागत से तैयार हुई है।

ये भी पढ़े-लखनऊ: साइबर सेल की कार्यवाही से वापस आए 1 लाख 81 हजार 798 रुपए

उन्होंने बभनान से गौर टिनिच वाया वाल्टरगंज भिटिया चैराहा मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत रुपया 4994.51 लाख, धधरिया दीप नारायण यादव के घर से पगारे ग्राम तक पिच निर्माण कार्य लागत 64.05 लाख, अद्या सिंह के घर से प्राथमिक पाठशाला होते हुए महेवा कुवॅर (छोटा पुरवा) तक पिच रोड लागत रू0 46.57 लाख, शिवाकान्त के घर से नहर की पुलिया तक पक्की सड़क का निर्माण लागत रू0 47.22 लाख, श्रीराम जानकी अकला बीडी बन्धा मार्ग के किमी0 05 से पूरेआसरे गाॅव गुण्डाकुवर जूनियर हाई स्कूल होते हुए पूरेनाथ पूरेमहा सम्पर्क मार्ग लागत रू0 125.51 लाख की लागत से तैयार हुई है।

उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेण्टर 30 नग परियोजना लागत रू0 148.80 लाख, बाबा भदेश्वरनाथ धाम का पर्यटन विकास लागत रू0 67.05 लाख, ग्राम पंचायत बोदवल बाजार, बनकटी में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर एवं पोखरे का सुन्दरीकरण लागत रू0 82.56 लाख एवं छावनी स्थित रामरेखा मंदिर का बाउण्ड्रीवाल एवं गेट निर्माण कार्य लागत रू0 97.29 लाख की लागत से तैयार हुई है।

परियोजनाओं का शिलान्यास
विधानसभा क्षेत्र बस्ती सदर के ग्राम किठिउरी में राजकीय आई.टी.आई. भवन का निर्माण कार्य लागत रु0-1278.20 लाख, जनपद बस्ती के थाना कोतवाली में 48 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रू0-186.61 लाख, जनपद बस्ती के थाना दुबौलिया में 16 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रू0-113.04 लाख, जनपद बस्ती का थाना वाल्टरगंज में 32 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रु0-148.96 लाख, जनपद बस्ती के थाना मुण्डेरवा में 32 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रु0-147.55 लाख, जनपद बस्ती के थाना नगर में 32 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रु0-146.50 लाख, जनपद बस्ती के थाना हर्रैया में 16 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रु0-103.61 लाख, जनपद बस्ती के थाना सोनहां में 32 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रु0-151.39 लाख, जनपद बस्ती के थाना रुधौली में 32 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रु0-150.43 लाख, जनपद बस्ती के थाना कप्तानगंज में 16 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रु0-99.09 लाख, जनपद बस्ती के थाना लालंगज में 16 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रु0-101.43 लाख, जनपद बस्ती के थाना परशुरामपुर में 32 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रु0-154.73 लाख, जनपद बस्ती के थाना पैकवलिया में 32 कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य लागत रु0-154.16 लाख की लागत से तैयार की जायेंगी।

इसी क्रम में आई.आर.क्यू.पी. के अन्तर्गत पैकोलिया शिवाघाट मार्ग का विशेष मरम्मत का कार्य लागत रू0-623.68 लाख, बेलसड़ ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 205.22 लाख, अहिरौली ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 157.16 लाख, अहिरौला ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 172.49 लाख, रामनगर ग्राम पंचायत पयेजल योजना लागत 167.53 लाख, पैड़ा खरहरा ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 166.27 लाख, खलीलपट्टी ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 207.76 लाख, महचा ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 282.83 लाख, नगरा बौड़ीहर ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 170.68 लाख, सिकरा बरगह ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 218.65 लाख, परासी ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 190.99 लाख, कुरियार ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 181.11 लाख, आमकोइल ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 240.82 लाख, पचीसा ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 176.19 लाख, लालगंज ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 177.15 लाख, तुरकौलिया उर्फ करमहिया ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 311.39 लाख, सुरवारखुर्द ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 222.68 लाख, अर्दा ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 206.52 लाख, शिवपुर ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 157.21 लाख, बेलवाड़ाड ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 147.50, औड़ जंगल ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 326.78 लाख, कोड़रा ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 244.85 लाख, भतरिनवा ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 480.72 लाख, मुजहना ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 223.37 लाख, पुर्सिया ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 166.64 लाख, कलिगढ़ा ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 176.39 लाख, रामपुर रेवटी ग्राम पंचायत पेयजल योजना लागत रू0 188.93 लाख लागत से तैयार की जायेगी।  राजकीय पालिटेक्निक धर्मपुर हर्रैया लागत रू0 1854.00 लाख, राजकीय महाविद्यालय महादेवा लागत रू0 910.00 लाख तथा हेल्थ वेलनेस सेण्टर 35 नग लागत रू0 157.00 लाख से तैयार की जायेंगी।

 

Report- राघवेन्द्र सिंह

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button