IPL: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव

IPL 2021 के आगाज होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बुरी खबर आयी है. दिल्ली टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

आईपीएल 2021 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए अच्छी खबर नहीं है. उसके स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम के लिए यह दोहरा झटका है, क्योंकि स्थाई कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन से पहले ही बाहर हो चुके है.

DC

दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों ने एएनआई(NIA) से कहा कि अक्षर कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. अब उन्हें इससे जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई में 10 अप्रैल को खेलना है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पहले ही मौजूदा सीजन से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2021: कौन होगा जोश हेजलवुड का रिप्लेसमेंट ?

27 साल के अक्षर पटेल ने आईपीएल करियर में अब तक 97 मैचों में अपनी स्पिन गेंदबाजी से 80 विकेट चटकाए हैं और 913 रन भी बनाए हैं.
विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग इस बार भारत के छह शहरों में खेली जाएगी. चेन्नई में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले से मौजूदा सीजन की शुरुआत होगी. इस बीच कोरोना के मामले भी सामने आने लगे हैं.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इस स्टेडियम में आईपीएल के 10 मुकाबले खेले जाने हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिकपिछले हफ्ते वानखेड़े स्टेडियम के 19 ग्राउंड स्टाफ मेंबर्स की कोविड-19 जांच की गई थी. इनमें से 3 की रिपोर्ट 26 मार्च को आ गई थी, जो पॉजिटिव पाए गए थे.

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नीतीश राणा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. नीतीश राणा गोवा से छुट्टी मनाने के बाद टीम से जुड़े थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मुंबई के टीम होटल में क्वारनटीन होना पड़ा. उधर, नीतीश राणा की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव रही. इसके बाद उन्हें टीम के अपने साथिसाथियों के साथ ट्रेनिंग की स्वीकृति दी गई है.

श्रेयस अय्यर की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में फाइनल में पहुंची थी .9 अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिए ऋषभ पंत टीम का कप्तान बनाया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button