धीरे-धीरे जॉब मार्केट में आ रहा है सुधार, इन सेक्टर में है नई नौकरियों की मांग

धीरे-धीरे जॉब मार्केट में सुधार आ रहा है। जनवरी महीने में सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक नई प्रतिभा की मांग रही है।

धीरे-धीरे जॉब (jobs) मार्केट में सुधार आ रहा है।  जनवरी महीने में सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक नई प्रतिभा की मांग रही है। टाइम्स जॉब रिक्रूटमेंट इंडेक्स, रिक्रूटएक्स की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार क्षेत्र में मासिक आधार पर नई प्रतिभा की मांग में दो फीसदी जबकि बैंकिंग और फाइनेंस में एक फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ये भी पढें –वाराणसी: मौनी अमावस्या आज, श्रद्धालुओं ने लगाई ‘आस्था की डुबकी’

बता दें, पीएलआइ स्कीम के तहत टेलीकॉम व नेटवर्किग उत्पादों के उत्पादन प्रोत्साहन के लिए 12,195 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पीएचडी चेंबर के टेलीकॉम कमेटी के चेयरमैन संदीप अग्रवाल ने बताया कि अभी अधिकतर टेलीकॉम उपकरणों का आयात होता है। पीएलआइ स्कीम की वजह से भारत में उपकरणों का उत्पादन सस्ता हो जाएगा और उनकी कीमत कम होने पर भारत में बने उत्पादों की मांग निकलेंगी।

इंदौर ने महानगरों को पीछे छोड़ा
इंदौर ने महानगरों को पीछे छोड़ते हुए नियुक्ति गतिविधियों में सबसे अधिक 23 फीसदी का इजाफा हुआ। पुणे में नियुक्तियां आठ फीसदी बढ़ीं। इस बीच, अनुभवी पेशेवरों की मांग में बड़ा बदलाव आया है। दस से बीस साल का अनुभव रखने वाले पेशेवरों की मांग में औसत 20 फीसदी की गिरावट आई है। पांच से दस साल का अनुभव रखने वाले मध्यम स्तर के पेशेवरों की मांग में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button