कौशांबी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विपक्षियों दलों के बयानों पर किया कटाक्ष

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी दौरा पर पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक किया।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी दौरा पर पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक किया। डिप्टी सीएम ने पंचायत चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ फार्मूला साझा किया। अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों की समीक्षा भी किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती से लेकर दूसरे विपक्षियों दलों के बयानों पर कटाक्ष किया। किसान आंदोलन में टूलकिट के जरिए अराजकता फैलाने वालों को भी कड़ा संदेश दिया। डीजल-पेट्रोल व अन्य पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बाबत डिप्टी सीएम ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कीमत पर आधारित है। उम्मीद जताया कि जल्द ही कीमती घटेगी।

ये भी पढ़ें-आजमगढ़ : निबंधक कार्यालय की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कराया मुंडन

कौशांबी दौरे पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक किया। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान मजबूती से सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और उपलब्धियों के बलबूते कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। इसके बाद डिप्टी सीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ विकास व कानून व्यवस्था संबंधी बैठक कर समीक्षा किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी और दमदार जीत दर्ज करेगी। उन्होंने मायावती के कानून व्यवस्था वाले ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त है। अपराधी या तो अपराध से तौबा कर रहे हैं या फिर प्रदेश छोड़ कर दूसरी जगह जा बसे हैं। यूपी पुलिस गुंडे-माफियाओं को पकड़कर जेल भेज रही है।

26 जनवरी को दिल्ली में हुए अराजकता के बाबत उन्होंने कहा विपक्षियों की सोची समझी रणनीति का हिस्सा था।। टूलकिट से इस बात का खुलासा हो गया है। उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता और एकता को कोई डिगा नहीं सकता। पूरे देशवासी एक हैं। देश के खिलाफ विपक्ष जो साजिश रच रहा है उस पर वह कामयाब नहीं हो सकेगा। डीजल-पेट्रोल व अन्य पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम के बाबत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर आधारित है। इस पर उतार-चढ़ाव आता रहता है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही डीजल पेट्रोल समेत अन्य पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटेंगी।

Report- Saif Rizvi

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button