उन्नाव : DM ने किया ‘मिशन शक्ति अभियान’ का शुभारम्भ

सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये शारदीय नवरात्रि से लेकर बासंतिक नवरात्र तक ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के रूप में विभिन्न विभागों द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय द्वारा संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये शारदीय नवरात्रि से लेकर बासंतिक नवरात्र तक ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के रूप में विभिन्न विभागों द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय द्वारा संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़े-उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल ने अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर पूजा की

जनपद में 162-बांगरमऊ विधानसभाग उपनिर्वाचन के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने पर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर समिति का गठन किये जाने, समस्त विभागों को ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान की कार्ययोजना तैयार कर निर्धारित कार्ययोजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जाने, विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय स्थापित किये जाने एवं प्रत्येक विभाग में नोडल अधिकारी नामित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनु यादव द्वारा अवगत कराया गया कि ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत माह नवम्बर में ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट’’ थीम पर विस्तृत कार्यक्रम आयोजित कर जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट प्रदान किया जाना है। जिसके अनुक्रम में डाॅ0 विकास दीक्षित, मनोचिकित्सक, चिकित्सा विभाग उन्नाव द्वारा अपनी सपोर्ट टीम सहित जनपद के नामित विशेषज्ञ परामर्शदाताओं एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के शक्ति योद्वाओं को ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट’’ थीम पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

ये भी पढ़े-लखनऊ : नियुक्ति पत्र पाने वाले जूनियर इंजीनियरों ने सीएम योगी का किया धन्यवाद

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ‘‘मिशन शक्ति’’ की प्रगति की समीक्षा हेतु प्रत्येक सप्ताह बैठक आहूत किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, क्षेत्राधिकारी (नगर), डी0सी0 एन0आर0एस0एम0, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारी, वन स्टान सेण्टर, महिला शक्ति केन्द्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button