बस्ती : डीएम और एसपी ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर बताया सरकार द्वारा संचालित योजनाएं

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दी गयी है।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दी गयी है। हमें इन अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए ताकि समाज एवं देश का विकास हो सकें। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि अल्पसंख्यको को कुछ अतिरिक्त अधिकार भी दिए गये है। पूरे देश में धार्मिक आधार पर 07 प्रकार के अल्पसंख्यक है।

उन्होने सभी अल्पसंख्यको से अपील किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें तथा आर्थिक रूप से सबल बनें। इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति एंव शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था है। शादी अनुदान तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी संचालित है। उन्होने आश्वस्त किया कि बस्ती जिले को उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम का लाभ दिलाने के लिए शासन को संस्तुति भेजी जायेंगी।

ये भी पढ़े-छत्रपति शिवाजी से जुड़ी इन बातों को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, औरंगजेब को…

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम रामनगर, नगर पालिका बस्ती एवं 09 अन्य ब्लाक में संचालित हो रही है। इसके अन्तर्गत वर्ष 2015-16, 2016-17 एवं 2017-18 में स्वीकृत काफी योजनाए पूर्ण हो गयी है। नये कार्यो के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होने अश्वस्त किया कि मदरसों के शिक्षको के लिए मानदेय की व्यवस्था शीघ्र करायी जायेंगी। उन्होने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि 02 माह का मानदेय एक सप्ताह के अन्दर उनके खातो में भेजवायें।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग पुलिस विभाग को मिला है। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करे तो उसे अधिकार स्वतः प्राप्त हो जायेंगे। उन्होने कहा कि पश्चिमी उ0प्र0 की तुलना में पूर्वी उ0प्र0 में कुटीर उद्योग कम है। इसको बढावा देने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़े-भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरदार जगवीर सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम द्वारा संचालित ऋण योजनाओं में एकमुस्त समाधान योजना लागू किया जाना चाहिए। जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने अल्पसंख्यको के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया। गोष्ठी को जगदीश प्रसाद शुक्ल, मौ0 अब्दुल रहीम, मास्टर हारून, मास्टर सिकन्दर, मेहदी हसन, पिन्सपल हमदा शाही, शादाब बस्तवी ने भी सम्बोधित किया।

Report- राघवेन्द्र सिंह

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button