लखनऊ : विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए डीआरएम ने चारबाग रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

रेल यातायात के आधुनिकीकरण, प्रगतिशील परियोजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए आज उत्तर रेलवे लखनऊ ,मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने चारबाग स्थित रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया गया।

लखनऊ। रेल यातायात के आधुनिकीकरण, प्रगतिशील परियोजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए आज उत्तर रेलवे लखनऊ ,मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने चारबाग स्थित रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया गया। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी एवं ऐतिहासिक स्थल होने के कारण लखनऊ स्टेशन पर सामान्य दिवसों में अनेक रेलगाडिय़ों द्वारा भारी संख्या में रेल यातायात संचालित किया जाता है। अपनी इसी महत्ता के कारण लखनऊ स्टेशन भारतीय रेल के प्रमुख स्टेशनो में से एक है।

ये भी पढ़े-मुख्य सचिव ने किसानों को लेकर कही ये बात, अब अधिकारी चाहकर भी नहीं कर पाएंगे लापरवाही

इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण स्टेशन एवं परिसर का गहनता से निरीक्षण किया जिसके विशेष बिन्दु निम्नवत है।

यात्री सुविधाओं के सम्बन्ध में डीआरएम ने प्रतीक्षालयों, खान-पान स्टाल, फल स्टाल, लिफ्ट व एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज, स्वच्छता व्यवस्था सहित यात्री सुविधाओं से सम्बंधित प्रत्येक व्यवस्था को गहनता से परखा एवं इनके और अधिक सुधार के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए।

अधिनस्थो को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए

डीआरएम ने समस्त प्लेटफार्मों का भी निरीक्षण करते हुए यात्रियों को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए अपनाये जा रहे प्रोटोकाल का जायजा लिया एवं अपने अधिनस्थो को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button