Eng vs Pak: पाकिस्तान के शान मसूद ने 156 रनों की शतकीय पारी खेलकर रचा ये बड़ा इतिहास

सलामी बल्लेबाज शान मसूद के शतक और शादाब खान के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से अच्छा स्कोर बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पाकिस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड पर दबाव बना लिया।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाये जिसमें मसूद ने एक छोर संभालते हुए 156 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले मसूद का टेस्ट क्रिकेट में ये लगातार तीसरा शतक है. इसके साथ ही वह टेस्ट में शतकों की हैट्रिक लगाने वाले छठे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं.

मसूद ने इससे पहले फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ और उससे पहले पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था.इस शतक के साथ ही मसूद इंग्लैंड में पिछले 24 सालो में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी ओपनर बन गए हैं.

मसूद से पहले 1996 में सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था. तब अनवर ने ओवल में 176 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड में 200 से ज्यादा गेंदे खेलने वाले मसूद छठे पाकिस्तानी ओपनर हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button