Exposed: 30 लाख में खरीदें ‘कन्नड़ अस्मिता’, जहां चाहें करा लें सनी लियाेनी का डांस

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले जहां पहचान की राजनीति (Identity Politics)  का बोलबाला है, वहीं आजतक की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम की जांच से सामने आया है कि ‘कन्नड़ अस्मिता’ के नाम पर राज्य में कई संगठन खुल्लमखुल्ला वसूली करने वाले गिरोहों की तरह काम कर रहे हैं.

‘कर्नाटक रक्षणा वेदिके’ के गुट जिन्हें कन्नड़ पहचान के सबसे मुखर झंडाबरदारों में माना जाता है, चुनाव से पहले हिन्दी पर स्थानीय भाषा की प्रमुखता से जुड़ी मांगों को उठाने में सबसे आगे हैं.

दिसंबर में ‘कर्नाटक रक्षणा वेदिके युवा सेने’ के बैनर के नीचे जुटे कई समूहों ने बेंगलुरू में नये साल पर एक्ट्रेस सनी लियोनी के प्रस्तावित शो का बढ़-चढ़ कर विरोध किया था. इन समूहों ने इस तरह के कार्यक्रम को कन्नड़ संस्कृति पर हमला करार दिया था.

आजतक की जांच में कर्नाटक रक्षणा वेदिके (केआरवी) के अहम गुटों के बड़े पदाधिकारी कैमरे पर ये कहते हुए कैद हुए हैं कि वो मोटी घूस मिलने के बाद कर्नाटक की राजधानी में सनी लियोनी के भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों को हरी झंडी दे देंगे. केआरवी के इन गुटों की कमान नारायण गौड़ा और प्रवीण शेट्टी के हाथों में है.

आजतक का अंडर कवर रिपोर्टर नारायण गौड़ा के केआरवी गुट के उपाध्यक्ष अंजनाप्पा से जब सनी लियोनी की पब्लिसिस्ट की काल्पनिक पहचान देकर मिला तो उसने अपने गुट के बाहुबल को लेकर बढ़-चढ़ कर दावे किए. अंडर कवर रिपोर्टर ने अंजनाप्पा से उसके गुट के बेंगलुरू स्थित दफ्तर में ही जाकर बात की थी.

अंजनाप्पा ने शेखी बघारते हुए कहा, ‘जिन्होंने भी विरोध प्रदर्शन किया था वो सभी हमारे लड़के हैं. वो सब जिन्होंने सनी लियोनी के इवेंट को रद्द किए जाने की मांग की थी.’ अंजनाप्पा ने आगे कहा, ‘जो लोग भी कार्यक्रम में बाधा डालने आए थे, वो सब हमारे आदमी थे. वो इसलिए आए थे क्योंकि मैंने उन्हें आदेश दिया था. राज्य में हमारा बहुत बड़ा नेटवर्क है. हम एक बयान से पूरा कर्नाटक बंद कर देने में सक्षम रहते हैं.’

कार्यक्रम को प्रोटेक्शन देने का भरोसा

अंजनाप्पा ने लगे हाथ अगर सनी लियोनी का बेंगलुरू का भविष्य में कोई कार्यक्रम होना हो तो उसे अपनी ओर से हरी झंडी देने के लिए ‘प्रोटेक्शन मनी’ के तौर पर मोटी रकम की मांग भी कर डाली. अंजनाप्पा ने साथ ही गारंटी देते हुए कहा, ‘मैं खुद वहां मौजूद रहूंगा. हमारे ग्रुप के नेता वहां प्रोटेक्शन देने के लिए आएंगे. हर नेता के साथ 10-15 लोगों की टीम रहेंगी.’

लेते हैं लाखों की रकम

अंडर कवर रिपोर्टर ने जब अंजनाप्पा से इस काम के लिए गुट की फीस के बारे में पूछा तो जवाब मिला, ‘मामले को सुलझाने के लिए बड़ी रकम चाहिए.  एक काम करो, 30 लाख रुपए एडवांस दे दो और 10 लाख रुपए बाद में (शो के बाद).’

अंजनाप्पा से ये पूछे जाने पर कि क्या उसने अपने गुट के प्रमुख नारायण गौडा को विश्वास में लिया है, उसने कहा, ‘मैं उनसे (गौडा से) बात करने के बाद ही यहां आया हूं. 30 लाख रुपए उन्हें दीजिए… मेरे बॉस को एडवांस में.’

आजतक ने अपनी जांच के दायरे में प्रवीण शेट्टी की अगुआई वाले केआरवी गुट को भी लिया. इस गुट के उपाध्यक्ष आर पुनीथ ने बेंगलुरू में सनी लियोनी का कार्यक्रम होने देने के लिए 30 लाख रुपए की मांग की.

पुनीथ ने अंडर कवर रिपोर्टर से कहा, ‘आप इवेंट कीजिए, हम पूरा समर्थन देंगे. हमारे कम से कम 300 आदमी जिस दिन इवेंट होगा उस दिन वहां सुरक्षा देने के लिए मौजूद रहेंगे.’

पुनीथ ने कहा, ‘जितने आदमी चाहें उतने आप ले सकते हैं, 100, 200. वो सुरक्षा देने के लिए मौजूद रहेंगे. पुलिस बैरकेडिंग भी ली जा सकती है. अगर कोई वहां बाहरी लोग, प्रदर्शनकारी या मीडिया आता है तो हमारे आदमी उन्हें संभालने की जिम्मेदारी लेंगे. हमारे आदमी आपकी मदद के लिए इवेंट के खत्म होने तक वहां मौजूद रहेंगे.’

पुनीथ ने कुल प्रोटेक्शन मनी की आधी रकम एडवांस में देने की मांग की. उसने बाकी रकम शो खत्म होने के बाद दिए जाने की बात कही. पुनीथ ने कहा, ‘आप 15-20 लाख रुपए मुझे एडवांस में दीजिए. बाकी शो के बाद.’

प्रवीण शेट्टी की अगुआई वाले केआरवी गुट का नेता पुनीथ यहीं नहीं रुका. उसने वैलेंटाइंस डे पर सनी लियोन के प्रोग्राम के लिए दो एकड़ जगह उपलब्ध कराने की पेशकश भी कर डाली.

पुनीथ ने कहा, ‘इस तरह के इवेंट इलेक्ट्रॉनिक सिटी में बहुत कामयाब रहते है. जगह मेरी रहेगी.’

अंडर कवर रिपोर्टर ने कहा, ‘तो 14 फरवरी को वेलेन्टाइन्स डे पर सनी लियोनी का प्रोग्राम तय करते हैं.’

पुनीथ ने कहा, ‘आप करिए, मुनाफे में मुझे हिस्सा दीजिए. मुझे उतने फीसदी हिस्सा दीजिए, जितना कि आप दूसरों को देंगे.’

सभार: आजतक

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button