Facebook पोस्ट पर तेज प्रताप की सफाई, कहा- चाचा ने BJP से मिलकर हमें तोड़ने का कोशिश की

नई दिल्ली। कुछ समय पहले फेसबुक पेज पर परिवार और पार्टी में उपेक्षा की बात कहने वाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने परिवार में कलह की किसी भी बात से इनकार किया है और कहा है कि उनका फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था. फेसबुक को हैक करने के बाद किसी ने जानबूझ कर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए गलत पोस्ट डाली है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार में किसी तरह का कोई मनमुटाव या कलह नहीं है. परिवार में पूरी तरह से एकता है और सभी लोग सभी के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

तेज प्रताप ने कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया गया था, जिसके लिए उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएनएस को बताया कि यह एक सोची-समझी चाल के तहत किया गया काम है और इसके पीछे संघ की मानसिकता काम कर रही है. तेज प्रताप ने कहा कि हम सब एकजुट हैं और सभी मिलकर 2019 में आने वाले चुनावों में बीजेपी-आरएसस को हराएंगे.

तेज प्रताप ने अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में चाय पर चर्चा कार्यक्रम शुरू किया था. इस कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मोदीजी की चाय पे चर्चा क्या करनी है, मोदीजी को चाय कहां नसीब होगी. दूध हम देंगे ही नहीं तो उन्हें चाय कहां से मिलेगी.’

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि एकबार फिर चाचा ने उन्हें तोड़ने की कोशिश की है. तेज प्रताप ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आरएसएस और भाजपाई आईटी सेल द्वारा मेरा अकाउंट हैक कर हमारे परिवार के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है. पहले भी मेरे पिता का फ़ेसबुक पेज RSS के एक समर्थक द्वारा हैक किया गया था. वह हैकर काफ़ी दिनों जेल में भी रहा था.’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘दोस्तों आज फिर चाचा ने बीजेपी के साथ मिलकर हमें तोड़ने का कोशिश किया. आज शाम मेरे फेसबुक ID को हैक कर लिया लिया गया और एक पोस्ट करके हमें हमारे परिवार से तोड़ने का प्रयास किया गया. सुन लो जनादेश के डकैतों मेरा परिवार मेरा जान है, मेरा भाई मेरा बाजु है, कलेजा का टुकड़ा है मेरा भाई.’

फेसबुक पोस्ट निकाली भी भड़ास
बता दें कि कुछ समय पहले तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी, जिनमें उन्होंने परिवार में और पार्टी में उनकी उपेक्षा किए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उनके विधानसभा क्षेत्र महुआ में पार्टी के दो नेता उनकी छवि बिगाड़ रहे हैं. और उनकी बातों पर खुद उनका परिवार ही ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने यहां तक लिखा कि अगर यही सिलसिला चलता रहा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. हालांकि कुछ समय बाद ही उनके पेज से यह पोस्ट हटा ली गई थी, लेकिन मीडिया के पास उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट है जिसमें उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी पर ही उनकी उपेक्षा करने के गंभीर आरोप लगाए थे.

अपनी एक पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा था, ‘मैं टी-पार्टी के जरिए कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उन्हें हल करने के लिए महुआ गया था. वहां सिर्फ एक समस्या थी और वह थी, ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू और एमएलसी सुबोध राय की शिकायत.’

Tej Pratap Yadav

उन्होंने लिखा कि वहां के लोगों ने बताया, ‘ये दोनों नेता मुझे पागल, सनकी और जोरू का गुलाम तक बताते हैं.’ उन्होंने लिखा कि इन नेताओं ने उन्हें केवल नाम का विधायक बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में यहां तक लिखा है कि उनकी छवि धूमिल किए जाने से वह बहुत तनाव में हैं और इस बारे में उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी से कई बात शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन राबड़ी देवी ने उनकी एक ना सुनी और उल्टा डांट दिया.

तेज प्रताप इससे पहले भी कई बार पार्टी छोड़ने की बात कह चुके हैं. कुछ समय पहले भी उन्होंने कहा था कि पार्टी में उनकी कोई नहीं सुनता, इसलिए वह चाहते हैं कि पार्टी छोड़कर चला जांऊ. लेकिन बाद में उन्होंने मीडिया में आकर अपनी बात ये यू-टर्न ले लिया था और कहा कि उनके परिवार में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button