अब और तेज होगा किसान आंदोलन, 14 दिसंबर को ‘भूख हड़ताल’ पर बैठेंगे यूनियन के नेता

नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों (Farmers) का आंदोलन अब और भी उग्र होता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन 17वें दिन भी लगातार जारी है।

नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों (Farmers) का आंदोलन अब और भी उग्र होता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन 17वें दिन भी लगातार जारी है। केंद्र सरकार से बातचीत ना बनने के बाद जहां एक तरफ किसानों ने 12 दिसंबर से दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे को बंद करने का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों ने देशभर के सभी टोल नाकों को भी टोल-फ्री करने की घोषणा की है।

इसी बीच किसान नेताओं ने कहा कि हमने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। 14 दिसंबर को यूनियन के नेता ‘भूख-हड़ताल’ पर बैठेंगे। अगर सरकार बातचीत करना चाहती है तो हम तैयार हैं।

कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में कैलाश हॉस्पिटल का घेराव

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति से जुड़े लोग सिर मुंडवाकर नोएडा में सांसद डॉ. महेश शर्मा के कैलाश हॉस्पिटल का घेराव करने के लिए पहुंचे, जहां किसानों (Farmers) ने सांसद डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि कैलाश हॉस्पिटल नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

farmers

ये भी पढ़ें – लखनऊ : अब तक हो चुके हैं 2 करोड़ 12 लाख से अधिक कोविड-19 टेस्ट

कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर से मिले दुष्यंत चौटाला

वहीं, किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें – अमेरिका के भारत को समर्थन पर विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसी भी दल की सरकार हो…

कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर Farmers की बैठक

इसके साथ ही शनिवार को किसान प्रदर्शन की समीक्षा और आंदोलन के भविष्य को लेकर सिंधु बॉर्डर पर एक बैठक बुलाई गई। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में किसानों (Farmers) ने आगे की रणनीति पर चर्चा की और 14 दिसंबर को जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन की योजना बनाई है, जिसके लिए रणनीति बनाई जा रही है। आज की मीटिंग के बाद किसान देर शाम तक अपने फैसलों की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं।

Bharat Bandh

ये भी पढ़ें – सपा के पूर्व विधायक वसीम अहमद का निधन समाजवादी आंदोलन की अपूर्णीय क्षति – रामगोविन्द चौधरी

बताया जा रहा है कि इस बैठक में किसानों (Farmers) की ओर से धमकी देते हुए कहा गया कि अगर सरकार ने इन कानूनों को वापस नहीं लिया तो 14 दिसंबर के बाद यह आंदोलन और बड़ा होगा, साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात

बता दें कि शनिवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इससे पहले वे रक्षा मंत्री से मिले थे। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच किसान आंदोलन पर चर्चा हुई है।

farm laws

ये भी पढ़ें – बिस्तर पर जाने से पहले आपके द्वारा की गई ये गलतियाँ आपकी स्किन को कर सकती हैं बर्बाद

रक्षा मंत्री से मिले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री

वहीं इससे पहले किसान आंदोलन के बीच शनिवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रक्षा मंत्री राजनाथ से मुलाकात की। किसानों के जारी आंदोलन और सरकार के साथ कोई बातचीत न बनने के चलते हरियाणा की खट्टर सरकार को समर्थन देने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अब बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में किसान मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में पार्टी विधायकों से किसान आंदोलन का उनके क्षेत्र में असर आदि के बारे में चर्चा की।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button