फतेहपुर : शोहदों ने युवती की आबरू पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना इलाके में दलित युवती के साथ दरिंदगी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना इलाके में दलित युवती के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है। गुरुवार की रात खेतो की तरफ शौच के लिए गई दो युवतियों को पहले से घात लगाए बैठे युवको ने धर दबोचा। इस दौरान एक युवती ने किसी तरह दरिंदो के चंगुल से छूटकर अपनी आबरू बचाई तो दूसरी युवती वहशी दरिंदा की हवस का शिकार बन गई। इतना ही नही वहशियत की शिकार युवती की गला दबाकर जान मारने की भी कोशिश की गई।

दरिंदे की चंगुल से छूट कर भागी दूसरी युवती घर पहुंची और पूरी घटना परिजनों को बताई। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते है तब तक हैवान युवती को अपने हवस का शिकार बनाकर फरार हो चुके थे। बदहवास हालत में जमीन पर पड़ी युवती को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची और पीड़ित युवती को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ शुक्रवार की दोपहर पीड़िता की हालत बिडने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहुआ की महिला चिकित्सक डॉक्टर आभा श्रीवात्सव ने बताया कि पीड़िता बीती रात अस्पताल आई थी। जिसके प्राइवेट पार्ट में चोट और गले और पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। जिस कारण आज पीड़िता को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

दलित युवती से दरिंदगी की खबर के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए। जिसके बाद एसपी प्रशांत वर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद एसपी अस्पताल पहुंच कर पीड़िता का हाल जाना और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई कराए जाने का आश्वासन दिया।

घटना के बाबत एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग एससी-एसटी एक्ट के तहत दुष्कर्म और छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण और उपचार कराया जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध लिखापढ़ी की कार्यवाई पूर्ण कर जेल भेजा जा रहा है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button