कन्नौज: दो पक्षों के बीच जमकर हुआ खूनी संघर्ष, चले लाठी-डंडे

जमीन पर कब्जे को लेकर सोनभद्र कांड जैसी तस्वीरें जिले के मदेपुर गाँव से सामने आई।

जमीन पर कब्जे को लेकर सोनभद्र कांड जैसी तस्वीरें जिले के मदेपुर गाँव से सामने आई। यहां दो पक्षो (two parties) के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। संघर्ष में दोनों की तरफ से लाठियो के साथ साथ जमकर धारदार हथियार चले। जिसमे 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां 4 ही हालत नाजुक होने पर कानपुर रिफर कर दिया।

ये भी पढ़े-दुखद: इस पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का हुआ कोरोना से निधन, पति भी हैं कोरोना संक्रमित

बताया जा रहा है कि पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्ष (two parties) पिछले कुछ समय से आपस में लड़ते चले आ रहे थे जिसके बाद आज यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि दोनों पक्षों के दर्जनों लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े और एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। देखते ही देखते गांव में दहशत का माहौल फैल गया हर तरफ चीख-पुकार मच रही थी महिलाएं बच्चे पुरुष सब चिल्ला रहे थे लोग एक दूसरे पर लाठियां बरसा रहे थे मारपीट की पूरी घटना वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने कैमरे में कैद कर ली और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा।

ठठिया थाना क्षेत्र के मदेपुर गांव में सुबह करीब 10 बजे जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया, जिसमे लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। जिसमें मदेपुर गांव निवासी उपेंद्र पुत्र गंगाराम , रविंद्र पुत्र पातीराम ,सोनकली पत्नी उमेन्द्र कुमार ,पातीराम पुत्र गंगाराम, दिनेश पुत्र उमेन्द्र कुमार, सुखवासिलाल पुत्र पातीराम,रामस्नेही पुत्र बलदेव,मुन्नुबाबू पुत्र राम स्नेही,मोहर सिंह पुत्र राम स्नेही,गंगासागर पुत्र राम स्नेही,अंजलि पुत्री गंगा सागर ,गंभीर घायल हो गए जिसमे सभी को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया, गम्भीर घायलो को कानपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी दीपक शुक्ला ने बताया कि दो पक्षो में जमीन के कब्जे को लेकर विबाद हो गया था, जाँच की जा रही है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Report- Amit Mishra
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button