बरेली में दर्ज हुई ‘लव ज‍िहाद’ को लेकर पहली FIR, क‍िसान की बेटी पर बना रहा था धर्मांतरण का दवाब

जबरन धर्मांतरण को लेकर बरेली पुल‍िस ने पहली एफआईआर दर्ज की है। मामला थाना देवरन‍िया क्षेत्र का है, जहां उवैश अहमद नाम के एक शख्‍श पर आरोप है क‍ि दूसरे समुदाय की छात्रा को प्रलोभन देकर जबरन धर्म पर‍िवर्त‍ित करने का दवाब बना रहा है।

बरेली (Bareilly )। जबरन धर्मांतरण को लेकर बरेली पुल‍िस ने पहली एफआईआर (First FIR) दर्ज की है। मामला थाना देवरन‍िया क्षेत्र का है, जहां उवैश अहमद नाम के एक शख्‍श पर आरोप है क‍ि दूसरे समुदाय की छात्रा को प्रलोभन देकर जबरन धर्म पर‍िवर्त‍ित करने का दवाब बना रहा है। पीड़‍ित छात्रा के प‍िता की श‍िकायत पर पुल‍िस ने र‍िपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े-शुक्रवार को भूलकर भी किसी से न करें झगड़ा , मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

अहमद ने उसकी बेटी से जान-पहचान कर ली थी

पुल‍िस प्रवक्‍ता ने मीड‍िया को बताया क‍ि देवरन‍िया क्षेत्र के गांव शरीफ नगर के रहने वाले क‍िसान ने थाना पुल‍िस से की गई श‍िकायत में कहा क‍ि पढ़ाई के समय गांव के उवैश अहमद पुत्र रफीक अहमद ने उसकी बेटी से जान-पहचान कर ली थी।

आरोप है क‍ि उवैश अहमद बहला-फुसलाकर प्रलोभन और दवाब में लेकर छात्रा पर धर्म पर‍िवर्तन के ल‍िए दवाब बना रहा है। अपनी सा‍ज‍िश को पूरा करने के ल‍िए वह लगातार दवाब बनाने में लगा है। व‍िरोध पर छात्रा के प‍िता और पर‍िवार को जान से मारने की धमकी देता है और गाली-गलौज करता है।

केस दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है

एसपी ग्रामीण ने बताया क‍ि छात्रा के प‍िता की श‍िकायत को गंभीरता से लेकर आरोपी के ख‍िलाफ उत्‍तर प्रदेश व‍िध‍ि व‍िरुदध धर्म संपर‍िवर्तन प्रत‍िषेध अध‍िन‍ियम और धारा 504, 506 के तहत केस दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। यहां बता दें क‍ि जबरन धर्म परव‍िर्तन मामले में रुहेलखंड के अंदर यह पहला केस है, ज‍िसमें श‍िकायत म‍िलते ही पुल‍िस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्टर- फजल उर रहमान, बरेली

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button