बड़ी खबर: पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

बिहार के छपरा शहर में गुरुवार की सुबह बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

बिहार के छपरा शहर में गुरुवार की सुबह बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व विधायक (MLA) राम प्रवेश राय (Ram Prevesh Rai) के बेटे प्रिंस कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने प्रिंस के शव को फेंक दिया।

सेवन स्टार सर्विस सेंटर के मालिक ने दी पुलिस को सूचना

सेवन स्टार सर्विस सेंटर के मालिक से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने पूर्व MLA के बेटे के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

MLA के बेटे को सामने से मारी गई गोली

बताया जा रहा है कि MLA के बेटे को सामने से गोली मारी गई है। घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना के प्रभारी विकास कुमार सिंह, प्रशिक्षु एसआई सुभाष कुमार, एएसआई लक्ष्मण राय के अलावा पुलिस के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस को मिला 315 बोर की गोली का खोखा

पुलिस ने MLA के बेटे की जैकेट से दो मोबाइल और एक हजार बीस रुपये बरामद किये हैं। साथ ही घटनास्थल के पास से पुलिस को एक 315 बोर की गोली का खोखा भी बरामद हुआ है। डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने घटना की जानकारी ली। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़े-ममता बनर्जी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, बोले- अभी तक…

टायर का व्यवसाय करता था पूर्व MLA का बेटा

जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक (MLA ) राम प्रवेश राय के बेटे प्रिंस छपरा में टायर का व्यवसाय करता था और जिला परिषद के आवास के पास उसकी टायर की दुकान थी।

JDU के पूर्व MLA हैं मृतक के पिता

बता दें कि पूर्व MLA राम प्रवेश राय छपरा से 2005 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। वे जिला परिषद के अध्यक्ष भी रहे थे। पहले वो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में थे। बाद में जेडीयू में शामिल हो गए थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button