FTII छात्रों से आज पुणे में मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि,पुणे। एक महीने से ज्यादा समय से टीवी कलाकार गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों से मिलने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अभिनेता से नेता बने राज बब्बर और चिरंजीवी भी होंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एफटीआईआई के छात्रों ने राहुल गांधी को पत्र लिख कर उच्च शिक्षण संस्थानों पर केंद्र के हस्तक्षेप को रोकने की मांग की थी। छात्र पिछले करीब 40 दिनों से गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ हड़ताल पर हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी सुबह 11 बजे पुणे पहुंचते ही सीधे एफटीआईआई जाकर नाराज छात्रों से चर्चा करेंगे। उसके बाद 12 बजे कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के बाद पैदा हुए विवाद को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ संवाद न हो पाने से नाराज छात्र 3 अगस्त को फिर से पुणे और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले है। उससे पहले राहुल छात्रों से मिलकर चर्चा करेंगे।
क्या है पूरा विवाद
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से बातचीत नाकाम होने के बाद से करीब 250 छात्र हड़ताल पर हैं। वे एफटीआईआई सोसाइटी के नियम बनाने के लिए समिति बनाने की मांग कर रहे हैं। सलमान खान, ऋषि कपूर और अनुपम खेर समेत कई कलाकारों ने छात्रों का समर्थन किया है। कई ने तो एफटीआईआई सोसाइटी की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया है। उधर, संस्थान ने भी छात्रों से हड़ताल खत्म करने को कहा है और ऐसा करने पर बर्खास्त करने की चेतावनी भी दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]