FTII स्‍टूडेंट्स की आधी रात में गिरफ्तारी: कांग्रेस ने पूछा सवाल, केजरी ने दिया ऑफर

cssतहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि
पुणे/नई दिल्ली। मंगलवार देर रात फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे के कैंपस से 5 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने इसके लिए मोदी सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है और पूछा है कि क्‍या वे आतंकवादी या चोर-डकैत हैं? वहीं, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने यहां इंस्‍टीट्यूट का टेंपरेरी कैंपस खोलने का ऑफर दे डाला है।
इंस्‍टीट्यूट के स्‍टूडेंट्स कई दिनों से गजेंद्र चौहान को डायरेक्‍टर बनाए जाने के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं। बुधवार को सीएम केजरीवाल भी स्‍टूडेंट्स के समर्थन में आ गए। उन्‍होंने तीन ट्वीट्स करके एफटीआईआई में चल रहे हंगामे पर दुख जाहिर किया। उन्होंने हड़ताल कर रहे स्टूडेंट्स को क्लास चलाने के लिए दिल्ली में टेंपरेरी जगह देने की पेशकश की। यह भी कहा कि अगर सरकार स्टूडेंट्स की मांग पर राजी नहीं होती तो वह उस जगह को ही इंस्टिट्यूट में तब्दील करने को तैयार है। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रशांत पाथराबे ने 50 स्टूडेंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पाथराबे ने शिकायत में कहा था कि सोमवार रात उन्हें 6 घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया था। पाथराबे की शिकायत पर पुलिस ने सेक्शन 147 (दंगा) के अलावा कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। पुलिस कैंपस में रात करीब 1.15 बजे आई थी। एफआईआर में नामजद सारे स्टूडेंट्स उस वक्त कैंपस में मौजूद नहीं थे। जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, उनमें से 3 लड़कियां हैं। लड़कियों को अरेस्ट नहीं किया गया है। गिरफ्तार स्टूडेंट्स को डेक्कन जिमखाना पुलिस स्टेशन तक एक पुलिस जीप से लाया गया। कुछ ही देर में वहां बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स और कुछ फैकल्टी मेंबर्स भी पहुंच गए। जब आधी रात को कार्रवाई करने की वजह पूछी गई तो पुलिस ने कहा कि उन्होंने निर्देश का पालन किया है। स्टूडेंट्स ने पाथराबे का घेराव उनके एक फैसले के खिलाफ किया था। इंस्टिट्यूट की तरफ से 2008 बैच के अधूरे डिप्लोमा फिल्म प्रोजेक्ट्स की जांच के लिए कहा गया है। स्टूडेंट्स ने इस फैसले को गलत बताया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट्स ने इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर को तब आजाद किया, जब मंगलवार सुबह वह इस जांच को रोकने पर राजी हो गए। बता दें कि एफटीआईआई के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स दो महीने से ज्यादा वक्त से इंस्टिट्यूट के चेयरमैन पोस्ट पर गजेंद्र चौहान के अप्वाइंटमेंट के खिलाफ हड़ताल पर हैं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button