गाजीपुर: अब्बास मामले पर बोले सिबगतुल्लाह अंसारी, राजनीतिक द्वेष से बच्चों को फ़साने की हो रही कोशिश

मामले में सुनवाई हुई इसी क्रम में हाईकोर्ट ने पुनः इनकी गिरफ्तारी पर पूरी तरह से रोक लगा दी और उक्त मामले में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी।

विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास और उमर अंसारी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनकी गिरफ्तारी पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है।

9 फरवरी की अवधि पूर्ण होने के बाद मामले में सुनवाई हुई

जाहिर है कि इससे पूर्व 13 जनवरी को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के गिरफ्तारी पर 9 फरवरी तक रोक लगाया था । 9 फरवरी की अवधि पूर्ण होने के बाद मामले में सुनवाई हुई इसी क्रम में हाईकोर्ट ने पुनः इनकी गिरफ्तारी पर पूरी तरह से रोक लगा दी और उक्त मामले में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी।

मुख्तार के बड़े भाई मोहम्दाबाद से पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में माननीय हाईकोर्ट ने अब्बास और उमर को अग्रिम जमानत दे दी है।

ये भी पढ़ें-बागपत: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के निकट कार लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

अंसारी परिवार के राजनीतिक रसूख को धूमिल किया

वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए पूरे मामले को उन्होंने राजनीतिक द्वेष बताया। उन्होंने कहा कि इस मुकदमे में अब्बास और उमर अंसारी को फसाया गया है ताकि अंसारी परिवार के राजनीतिक रसूख को धूमिल किया जा सके लेकिन हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है और माननीय कोर्ट ने उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए विरोधियों की चाल को बेनकाब कर दिया है।

रिपोर्ट – एकरार खान

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button