लखनऊ : मुख्य सचिव के सामने हुआ हाईटेक टाउनशिप नीति का प्रस्तुतीकरण

हाईटेक टाउनशिप नीति में प्रस्तावित संशोधनों का प्रस्तुतीकरण मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी के समक्ष किया गया।

हाईटेक टाउनशिप नीति में प्रस्तावित संशोधनों का प्रस्तुतीकरण मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी के समक्ष किया गया। प्रमुख सचिव आवास एवं नगर विकास दीपक कुमार ने हाईटेक टाउनशिप नीति में प्रस्तावित संशोधनों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में विभिन्न कार्यशील हाईटेक टाउनशिप परियोजनाओं के क्षेत्रफल को कम करते हुये परियोजनाओं को पूर्ण कराने, औचित्यपूर्ण विलम्ब की अवधि को शून्य मानते हुये अतिरिक्त समयवृद्धि प्रदान करने, विस्तारित परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु परियोजना अवधि में विस्तार किये जानें, परियोजनाओं को पूर्ण करने में मान0 न्यायालय के स्थगनादेश अथवा नियामक शासकीय अभिकरण की कार्यवाही से हुये विलंब हेतु उक्त अवधि को शून्य माने जाने, जिन परियोजनाओं को पूर्व से ही विस्तारित समय अनुमन्य था, ऐसी परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु विलंब शुल्क अधिरोपित करते हुये अतिरिक्त समयावृद्धि प्रदान करने आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया।

ये भी पढ़े-लखनऊ : गुपकर समझौते को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे कांग्रेस नेतृत्व: CM योगी

इसके अतिरिक्त हाईटेक टाउनशिप के विकसित क्षेत्र को चिन्हित करने हेतु विकास के विभिन्न कार्यान्शों के आधार पर गणना करने पर भी चर्चा की गई। हाईटेक टाउनशिप के अंतर्गत मूलभूत भौतिक एवं सामाजिक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के उपरांत किसी भी क्षेत्र को विकसित निर्धारित करने हेतु भौतिक अवस्थापना, सामाजिक अवस्थापना, समानुपातिक ई0डब्ल्यू0एस0 एवं एल0आई0जी0 भवनों का निर्माण, उच्च स्तरीय अवस्थापना सुविधायें आदि के आधार पर ग्रेडिंग सिस्टम अपनाने तथा ग्रेडिंग सिस्टम का उपयोग केवल विभिन्न शुल्कों के निर्धारण हेतु किये जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button