भदोही : योगी सरकार में खुद सुरक्षित नहीं हैं माननीय, इस सांसद से मांगी गई 10 लाख की फिरौती

फोन कर भाजपा सांसद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। भदोही से सांसद डॉक्टर रमेशचंद्र बिंद से रंगदारी मांगी गई है। भदोही से सांसद डॉक्टर रमेशचंद्र बिंद को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।

भदोही में फोन कर भाजपा सांसद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। भदोही से सांसद डॉक्टर रमेशचंद्र बिंद से रंगदारी मांगी गई है। भदोही से सांसद डॉक्टर रमेशचंद्र बिंद को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। इतना ही नहीं फोन करने वाले ने रंगदारी न देने पर बेटे समेत सांसद की हत्या की धमकी दी। सांसद ने आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मोबाइल नम्बर के बदमाशो की तलाश में जरिये जुटी है।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

भदोही से भाजपा सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद से एक बदमाश ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर उनके और बेटे को अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी गई है। सांसद ने आशियाना थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

भदोही से भाजपा के सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद का आवास आशियाना थानाक्षेत्र के सेक्टर-के में खजाना मार्केट केपास है। सांसद डॉ. रमेश केंद्र सरकार के सदस्य पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्थायी समिति व परामर्शदात्री समिति, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के सदस्य हैं।

ये भी पढ़े- #BirthdaySpecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

विरोध करने पर बुरा अंजाम भुगतने को कहा

सांसद के मुताबिक, वह 5 नवंबर को अपने आवास पर थे। इसी बीच उनके मोबाइल पर 7028296217 से कॉल आई। कॉल रिसीव होते ही कॉल करने वाले ने गालियां व अभद्र शब्दों का प्रयोग शुरू कर दिया। इसके बाद उसने सांसद को धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर बुरा अंजाम भुगतने को कहा।

सांसद के मुताबिक, कॉल करने वाले ने 5 नवंबर की रात को 8.30 बजे से लगातार कई बार कॉल किया। लगातार घंटी बज रही थी। इसी कारण उन्होंने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि अगर रकम नहीं मिली तो सांसद व उनकेबेटे को अगवा कर हत्या कर देगा। इसके बाद कॉल कट गई। शनिवार को आशियाना पुलिस ने सांसद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में सर्विलांस सेल की मदद से कॉल करने वाले की कुंडली खंगालने में जुटी है। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आशियाना केशव कुमार तिवारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button