IND vs NZ 5th T20I Live: भारत ने जीता टॉस, कोहली नहीं खेलेंगे, रोहित करेंगे कप्तानी

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर अपना आखिरी टी20 मैच खेलने को तैयार है. यह मैच आज (2 फरवरी) को खेला जाएगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से यह मैच जीतकर 5 मैच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वह फिलहाल 4-0 से आगे है. मेजबान न्यूजीलैंड की टीम पर व्हाइटवॉश की शर्मनाक स्थिति से बचने का दबाव है. उसे ऐसा करने के लिए यह मैच जीतना होगा. यह मैच दोपहर 12.30 (भारतीय समय) बजे शुरू होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत: 
रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, संजू सैसमन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी.
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, टिम सीफर्ट, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, हैमिश बेनेट और स्कॉट कुगलाइन.

विलियम्सन फिर नहीं खेलेंगे
न्यूजीलैंड की टीम भी इस मैच में अपने नियमित कप्तान केन विलियम्सन के बिना खेलेगी. उनके कंधे में चोट है. वे पिछला मैच भी नहीं खेल पाए थे. मेजबान टीम की कप्तानी टिम साउदी करेंगे.

रोहित कर रहे कप्तानी 
इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. विराट का नहीं खेलने का फैसला रोटेशन की प्रक्रिया है. पिछले मैच में रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया था.

भारत ने जीता टॉस
भारत ने टॉस जीत लिया है. उसने पहले बैटिंग का निर्णय लिया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच माउंट माउंगनुई में खेला जाएगा. इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद की जा सकती है. इसकी वजह मौजूदा सीरीज में हो रही कांटे की टक्कर है, जो आंकड़ों में नहीं दिखती. न्यूजीलैंड भले ही सीरीज के चारों मैच हार गया हो, लेकिन वह तीसरे और चौथे टी20 मैच में जीत के बेहद करीब था. ये दोनों मैच टाई हो गए थे, जिन्हें भारत ने सुपर ओवर में जीता. ऐसे में पांचवें मैच में भी क्रिकेटप्रेमियों को रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

इनमें से चुनी जाएंगी टीमें.
भारत:
 विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, संजू सैसमन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), हैमिश बेनेट, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुगलाइन, डेरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और टॉम ब्रूस.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button