IND vs SA LIVE: डिकॉक-प्लेसी जमे, टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी

storyimage2राजकोट। राजकोट वनडे में क्विंटन डिकॉक और फाफ डुप्लेसी ने मिलकर दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभाल लिया है। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर ली है।

टीम इंडिया इस जोड़ी को तोड़ने में जुटी हुई है। मोहित शर्मा के एक ओवर में भारत को मौका भी मिला था लेकिन प्लेसी का जिस गेंद पर विराट कोहली ने कैच लपका वो नोबॉल थी।

दक्षिण अफ्रीका ने 33 ओवर में 2 विकेट पर 172 रन बना लिए हैं। डिकॉक 88 और प्लेसी 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले हरभजन सिंह ने भारत को डेविड मिलर के रूप में पहली सफलता दिलाई। मिलर 33 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद हाशिम अमला 5 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद प्लेसी ने डिकॉक के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया।

इससे पहले राजकोट वनडे में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक के साथ डेविड मिलर ने पारी का आगाज किया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा ने गेंदबाजी की बागडोर संभाली।

पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका 1-1 की बराबरी पर हैं।

पिच रिपोर्ट एंड कंडीशन
एक बार फिर पिच पर नजर डालें तो यहां रनों का अंबार लग सकता है। लेकिन इंदौर पिच के बारे में भी ऐसा ही कहा गया था जबकि मैच लो स्कोरिंग रहा था। राजकोट में पिच सूखी रहेगी और यहां ओस भी नहीं पड़ेगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राजनीतिक कार्यकर्ता हार्दिक पटेल की धमकी के बाद राजकोट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हार्दिक ने इस मैच में शांत विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है। आरक्षण के विरोध प्रदर्शन के लिए हार्दिक ने क्रिकेट को निशाना बनाने की ठानी है।

प्लेइंग इलेवन
धौनी ने विनिंग कॉम्बिनेशन में एक बदलाव किया है। उमेश यादव की जगह अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं एबी डिविलियर्स अपने प्लेइंग इलेवन में बिना बदलाव के साथ ही उतर रहे हैं।

भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।

दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक, हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसी, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, फरहान बहर्डियन, डेविड मिलर, डेल स्टेन, मोर्न मोर्केल, कसिगो रबाडा, इमरान ताहिर।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button