विश्व में फिर बजा भारत का डंका, ‘किड ऑफ द ईयर’ बन गीतांजलि ने रचा इतिहास

दुनियाभर में भारत के लोग सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। विश्व के कई देशों में भारतीयों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और अपनी कार्यकुशलता से सफलता की बुलंदियों को छुकर भारत को गौरांवित किया है।

दुनियाभर में भारत के लोग सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। विश्व के कई देशों में भारतीयों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और अपनी कार्यकुशलता से सफलता की बुलंदियों को छुकर भारत को गौरांवित किया है। हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन की नीति निदेशक के रूप में नियुक्त हुई भारतीय अमेरिकी महिला माला अडिगा ने व्हाइट हाउस में भारत का डंका बजाया और अब एक बार फिर भारतीय मूल की 15 साल की अमेरिकी किशोरी गीताजंलि राव (Geetanjali Rao) ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है।

पहले ‘किड ऑफ द ईयर’ के रूप में नामित हुईं Geetanjali Rao

बता दें कि अमेरिका की बहुचर्चित पत्रिका टाइम ने भारतीय मूल की 15 साल की अमेरिकी किशोरी गीतांजलि राव (Geetanjali Rao) को उनके शानदार कार्य के लिए अब तक का पहला ‘किड ऑफ द ईयर’ के रूप में नामित किया है। गीतांजलि एक तेजतर्रार युवा वैज्ञानिक और आविष्कारक है।

ये भी पढ़े-सऊदी में दूल्हा, जौनपुर में दुल्हन की शादी के हर तरफ हो रहे हैं चर्चे, जानें क्यों?

प्रौद्योगिकी का उपयोग कर दूषित पेयजल से लेकर अफीम की लत और साइबर धौंस जैसे मुद्दों से निपटने के मामले में गीतांजलि ने शानदार कार्य किया है। गीतांजलि को 8 से 16 साल के 5000 हजार बच्‍चों में से चुना गया है।

गीतांजलि ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ओपियम की लत से और साइबरबुलिंग से लोगों को निकालने में आश्चर्यजनक सफलता हासिल की है। गीतांजलि का नवीनतम नवाचार एक ऐप किंडली और एक क्रोम एक्सटेंशन है- जो साइबरबुलिंग का पता लगाने के लिए मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल करता है।

टाइम मैगजिन के कवर पेज पर Geetanjali Rao

बता दें कि कवर पेज पर गीताजंलि हाथ में पदक पकड़े हुए एक सफेद लैब कोट में दिख रही हैं। 14 दिसंबर की टाइम मैगजिन के कवर पर गीतांजलि राव कोदिखाया गया। तस्वीर में वो एक सफेद बेंच पर बैठी हुई है और उसके कंधे तक की लंबाई के बाल हवा में उड़ रहे हैं।

एंजेलिना जोली ने लिया Geetanjali Rao का इंटरव्यू

गीताजंलि का इंटरव्यू लेने वाली एंजेलिना जोली ने लिखा कि वीडियो चैट पर भी, उनका तेज दिमाग और अन्य युवाओं के लिए प्रेरक संदेश साफ झलकता है। उसका कहना है कि हर समस्या को ठीक करने की कोशिश मत करो, उसी पर फोकस करो, जिससे आप उत्तेजित हों।
जूम कॉल पर गीतांजलि राव ने एंजेलिना को समझाया, मैंने कुछ शब्दों में हार्ड-कोड करना शुरू किया, जिसे बुलिंग माना जा सकता है, और फिर मेरे इंजन ने उन शब्दों को पहचान लिया, जो एक समान हैं। आप एक शब्द या वाक्य टाइप करते हैं, और अगर यह बुलिंग है, तो इसे पिक कर लेता है. यह आपको इसे एडिट करने या इसे भेजने का विकल्प देता है।

5,000 से अधिक दावेदारों में से Geetanjali Rao का चयन

टाइम ने कहा, ‘यह दुनिया उन लोगों की है, जो इसे आकार देते हैं। ’ टाइम की प्रथम ‘किड ऑफ द ईयर’ के लिये 5,000 से अधिक दावेदारों में से गीतांजलि का चयन किया गया। टाइम स्पेशल के लिए अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता एंजलीना जोली ने उनका साक्षात्कार लिया। गीतांजलि ने कोलोरैडो स्थित अपने घर से एंजलीना जोली के साथ बातचीत की। उन्‍होंने कहा, ‘अवलोकन करें, सोच विचार करें, अनुसंधान करें, निर्मित करें और उसे बताएं। ’
टाइम के मुताबिक, किशोरी ने कहा, ‘हर समस्या का हल करने की कोशिश ना करें, बल्कि उस एक पर ध्यान केंद्रित करें, जो आपको उकसाता हो। यदि मैं यह कर सकती हूं तो कोई भी यह कर सकता है। ’
गीतांजलि ने कहा कि उनकी पीढ़ी कई समस्याओं का सामना कर रही है, जो पहले कभी नहीं आई थी। उन्होंने कहा, ‘लेकिन साथ ही, हम पुरानी समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं, जो अब भी मौजूद है। जैसे कि हम यहां एक नयी वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं और हम अब भी मानवाधिकारों के मुद्दे का सामना कर रहे हैं। ऐसी समस्याएं हैं, जो हमने पैदा नहीं की हैं, लेकिन उनका अब हमें प्रौद्योगिकी के जरिए हल करना है, जैसे कि जलवायु परिवर्तन और साइबर धौंस।’
राव ने कहा कि जब वह दूसरी या तीसरी ग्रेड में थी तभी से उसने यह सोचना शुरू कर दिया था कि वह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग किस तरह से सामाजिक बदलाव लाने में कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि वह जब 10 साल की थी, तब उसने अपने माता पिता से कहा था कि वह कार्बन नैनो ट्यूब सेंसर प्रौद्योगिकी पर डेनवर वाटर क्वालिटी रिसर्च लैब में अनुसंधान करना चाहती हैं। खाने के बारे में पूछे जाने पर गीताजंलि ने कहा कि हम अंडे का बहुत कम इस्‍तेमाल करते हैं। मैं अंडे के बिना बने कूकीज खाती हूं। मैंने हाल ही में ब्रेड बनाई थी और यह काफी अच्‍छी थी। मुझे इस पर गर्व है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button