भारतीय मार्किट में नए अवतार में लांच हुई 2021 Jeep Compass, नए डिजाइन के साथ मिलेंगे ये सभी फीचर्स

Jeep Compass Facelift को लॉन्च कर दिया है. इस शानदार SUV की कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 28.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं. 2017 में अपनी शुरुआत के बाद से, जीप कम्पास भारत में कंपनी के लिए मुख्य आधार रहा है. भारत 2021 जीप कम्पास के लिए ग्लोबल लेवल पर दूसरा बाजार है.

नई Jeep Compass में सबसे बड़ा अपडेट इसके केबिन और फीचर्स में देखने को मिल रहा है। इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड और बड़ा 10.1 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें प्रीमियम क्वॉलिटी के सॉफ़्ट ट्च वाले मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है।

कंपनी ने इस एसयूवी के एक्सटीरियर में भी मामूली बदलाव किया है। अब यह एसयूवी नए डार्क ग्रीन कलर में उपलब्ध है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव बनाते हैं।

इसमें बड़े क्रोम फीनिश वाले 7 स्लॉट ग्रिल के साथ स्लिक लुक वाले LED हेडलाइट्स और डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट बंपर में भी बदलाव किया है।

फीचर्स के लिहाज से अपडेटेड कम्पास में स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए बटन्स की मदद से आप आसानी से स्क्रीन तक पहुंच सकेत हैं. दिलचस्प बात यह है कि एफसीए इंडिया कहता है कि सभी यात्री 20 इंच से अधिक डिजिटल स्क्रीन स्पेस का आनंद ले सकते हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button