INDvsENG: टेस्ट टीम इंडिया में न चुने जाने पर इस बार यह बोले हिटमैन रोहित शर्मा

नई दिल्ली। इस समय टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की टी20 और वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और टेस्ट मैचों के लिए पहली टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टीम में पहले वनडे में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. वनडे में तीन दोहरे शतक, पहले दो टेस्ट में शानदार शतक, वनडे में सर्वाधिक 264 रनों का स्कोर, और भी काफी शानादार रिकॉर्ड के बावजूद रोहित को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी तो इसकी वजह  रोहित का टेस्ट प्रारूप में नाकाम रहना है, खास तौर पर पिछले कुछ समय से.

इंग्लैंड दौरे पर वहां की परिस्थितियों की काफी दुहाई दी जाती है. कहा जाता है कि खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों और तेज पिचों में ढलने में समय लगता है. ऐसे में टेस्ट सीरीज का टी20 और वनडे सीरीज के बाद होना, विशेषज्ञों ने टीम इंडिया के अच्छा संकेत भी माना था. रोहित ने पहले टी20 सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाया और उसके बाद पहले वनडे में भी शानादार शतक लगाया. इसके बावजूद रोहित का टेस्ट टीम में चयन न होना एक नजर में तो चौंका ही सकता है.

उल्लेखनीय  है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि रोहित को नजरअंदाज किया गया हो. इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया था. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में खिलाए जाने के बाद भी उन्हें तीसरे टेस्ट में नहीं चुना गया था.

शानदार ही रहा है रोहित का रिकॉर्ड
रोहित का टेस्ट टीम में न चुना जाना उनका पिछला टेस्ट रिकॉर्ड है. वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित ने 25 टेस्ट ही खेले हैं जिसकी 43 पारियों में उनका औसत 39.97 ही रहा है. रोहित ने 3 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ इनमें कुल 1479 रन ही बनाए हैं. यह कोई खराब रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन रोहित की समस्या टेस्ट में निरंतरता की है. दक्षिण अफ्रीका में भी दो टेस्ट मैचों में रोहित ने 11, 10, 10 और 47 रन बनाए थे.

'आधा करियर बीत गया, अब टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में क्या सोचना'

रोहित की एक और खास कमी है जो उनके सारे रिकॉर्ड के खिलाफ जाती है. रोहित शुरुआत करने में काफी वक्त लगाते हैं जिसके फायदा विरोधी टीम के गेंदबाज टेस्ट मैचों में बखूबी उठाने लगे हैं. यही वजह है कि पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाला यह बेहतरीन बल्लेबाज अपना भरोसा बनाने में नाकाम रहा है.

लेकिन तमाम बातों के बाद भी रोहित निराश नहीं हैं. रोहित ने टीम में अपना चयन न होने के बाद ट्वीट कर कहा कि सूरज फिर उगेगा.

पिछले महीने ही अफगानिस्तान टेस्ट के लिए टीम इंडिया में न चुने जाने वाले रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके उतार-चढ़ाव वाले टेस्ट करियर के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि उनका आधा करियर बीत चुका है. रोहित अब केवल अपने बाकी बचे करियर का पूरा लुत्फ उठाना चाहते हैं.

रोहित शर्मा की प्रतिभा के उनकी आलोचना करने वाले भी कायल हैं उनके बढ़िया प्रदर्शन करने पर उनकी तारीफों के पुल बांधने वाले कम नहीं हैं. उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें रहती हैं जिसकी वजह से हर नाकामी पर अक्सर ट्रोल भी हो जाते हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button