IPL 13: चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रन से दी शिकस्त, धोनी ने जड़ा 102 मीटर लंबा छक्का

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले नेट में बॉलिंग की प्रैक्टिस की।आईपीएल सीजन-13 के लीग स्टेज के 56 में से आधे मुकाबले खत्म हो चुके हैं। दूसरे हाफ का पहला यानि 29वां मैच भी हो गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके जीत की पटरी पर लौटी।

धोनी ने मंगलवार को 13 गेंद में 161 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 21 रन की पारी खेली. धोनी की पारी में दो छक्के और एक बेहद ही शानदार छक्का शामिल रहा है. धोनी ने 102 मीटर लंबा छक्का लगाया और माही का यह शॉट देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

धोनी की इस छक्के की तुलना 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में लगाए गए छक्के से हो रही है. 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में माही ने 102 मीटर लंबा छक्का लगाया था. दोनों छक्के 102 मीटर लंबे होने की वजह से फैंस इनकी तुलना कर रहे हैं.

सीएसके की टीम ने 15.2 ओवर में 120 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन धोनी की पारी से टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में कामयाब हुई. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई और सीएसके ने 20 रन से बाजी मार ली.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button