IPL 2018: आखिर क्यों बन गए सचिन तेंदुलकर राशिद खान के मुरीद!

शुक्रवार का आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रन से मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस सीजन में लगातार चार हार के बाद ईडन गार्डंस के मैदान पर सनराइजर्स की इस जीत के हीरो रहे राशिद खान की हर कोई तारीफ कर रहा और उनके मुरीदों की लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हो गए हैं.

आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर के बाद सचिन ने राशिद खान की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘ मुझे हमेशा से ही लगता था कि राशिद खान एक बेहतरीन स्पिनर है लेकिन अब मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि वह इस फॉर्मेट में बेस्ट स्पिनर हैं. याद रखिए उन्हें बल्लेबाजी का हुनर भी आता है. महान खिलाड़ी!

Sachin Tendulkar

@sachin_rt

Always felt @rashidkhan_19 was a good spinner but now I wouldn’t hesitate in saying he is the best spinner in the world in this format. Mind you, he’s got some batting skills as well. Great guy.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने यूं ही राशिद खान की तारीफ नहीं की है. राशिद के लिए सचिन की यह तारीफ दूसरे क्वालिफायर मुकाबले के बाद आई है जिसमें उन्होने महज 19 रन देकर तीन विकेट तो हासिल किए ही साथ 10 गेंदों पर 34 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 174 रन तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका अदा की.

राशिद खान को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाज गया. 19 साल के राशिद ने यह पुरस्कार हाल ही में उनके देश अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को समर्पित कर दिया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button