IPL 2018: 20 मीटर की दौड़ लगाकर सैमसन ने पकड़ा शानदार कैच

राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को मुंबई इंडियंस को मात देकर अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को किसी तरह बचाए रखा है. राजस्थान की इस जीत में जोस बटलर की पारी के अलावा एक और खिलाड़ी की बेहद अहम भूमिका रही, वो थे संजू सैमसन. सैमसन ने मैच में शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए तीन अहम और अच्छे कैच पकड़े. उनकी फील्डिंग से राजस्थान की टीम खुश तो थी ही लेकिन आखिरी ओवर में पकड़े उनके कैच ने सबक हैरानी में डाल दिया.

मुंबई की पारी का 20वां ओवर बेन स्‍टोक्‍स ने डाला. ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या ने छक्‍का उड़ाया और तीसरी गेंद पर बाउंड्र जड़ी. इसके बाद वह पांचवीं गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे. इस बार संजू सैमसन ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया. हार्दिक ने पैरों पर मिली गेंद को डीप मिडविकेट की ओर खेला.

यहां पर संजू सैमसन ने 20 मीटर दौड़ के बाद डाइव लगाई और हवा में गेंद को एक हाथ से लपक लिया. जब उन्‍होंने कैच लपका तब वे पूरी तरह से हवा में थे. संजू ने विकेटकीपर स्‍टाइल में पूरी डाइव लगाई और हार्दिक की पारी का अंत कर दिया. हार्दिक ने 21 गेंद में 36 रन बनाए.

इससे पहले संजू ने एविन लुईस और ईशान किशन के भी कैच लपके. इनमें किशन का कैच भी काफी मुश्किल था. किशन का शॉट काफी ऊपर गया था जिसे संजू सैमसन ने पूरे परफेक्‍शन के साथ पकड़ा था. जोस बटलर के टीम में होने की वजह से संजू कीपिंग की जिम्‍मेदारी नहीं संभाल रहे हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button