UP Elections 2022: ईवीएम से वीवीपैट पर्चियों के मिलान की मांग पर सुनवाई कल
इस याचिका में मतगणना के शुरुआत में ही वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों के EVM से मिलान करने की मांग गई है।सुप्रीम कोर्ट इस मामले में

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कल अंतिम चरण यानी सातवें चरण का मतदान हो गया है, वहीं उत्तर प्रदेश समेत पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के मतदान सम्पन्न हो चुके हैं।अब इसके नतीजे 10 मार्च को आ रहे हैं। लेकिन इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट में मतगणना को लेकर एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मतगणना के शुरुआत में ही वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों के EVM से मिलान करने की मांग गई है।
सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल यानि 9 मार्च को सुनवाई करेगा।याचिकाकर्ता ने कहा है कि 5 बूथों का वीवीपैट और ईवीएम का मिलान होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परसों (10 मार्च) मतगणना है.इसलिए यह देखना होगा कि अब कोई नया आदेश दिया जा सकता है या नहीं।
इसे भी पढ़े-टिकैत बोले अगर मतगणना में कोई गड़बड़ी हुई तो खराब हो जाएगा माहौल
क्या होता है वीवीपैट?
ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन जुड़ी होती है. ईवीएम मशीन पर बटन दबाने के बाद वीवीपैट मशीन से एक पर्ची निकलती है. इस पर्ची में जानकारी होती कि आपने किस पार्टी को अपना वोट दिया है।
वीवीपैट की पर्ची से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि आपका वोट किसे गया है। वीवीपैट की पर्ची में उम्मीदवार का नाम और उसका चुनाव चिन्ह छपा होता है।इसकी पर्ची वोटर को नहीं दी जाती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]