IPL11: मुंबई की अच्छी शुरुआत, सूर्यकुमार-लुइस क्रीज पर

मुबंई। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 47वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 2.3 ओवर में 0 विकेट गंवा कर 21 रन बना लिए है. सूर्यकुमार यादव (14 रन) और इविन लुइस (5 रन) क्रीज पर हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. राजस्थान रॉयल्स की टीम में ईश सोढ़ी की जगह डार्सी शॉर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. मुंबई इंडियंस की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

प्लेऑफ में जगह बनाने में लगीं मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स एक दूसरे को मात देकर अपनी राह आसान करने की कोशिश में होंगी. दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं और इस मैच में हार उन्हें अंतिम-4 की दौड़ से बाहर कर सकती है.

मुंबई की स्थिति राजस्थान से बेहतर है. वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. वह 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ 10 अंक लिए हुए है. राजस्थान के भी यही आंकड़े हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले वो मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स से पिछड़ी हुई है और छठे स्थान पर मौजूद है.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान इस मैच में जीत हासिल करते हुए आ रही है. उसने अपने पिछले मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. कप्तान अंजिक्य रहाणे बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं, अब जबकि टीम के लिए हर मैच अहम है. ऐसे में उन्हें बल्ले की जंग दूर करनी होगी. पिछले मैच में बेन स्टोक्स के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया था और वह बटलर के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे, लेकिन वो यहां भी विफल रहे थे.

कृष्णाप्पा गौतम का बल्ला रन तो बना रहा है, लेकिन निरंतरता की कमी उनके प्रदर्शन को कमजोर करती रही है. गेंदबाजी में हालांकि उन्होंने अपनी फिरकी से प्रभावित किया है.

उनके अलावा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हालांकि दूसरे छोर से साथ नहीं मिला है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं, तो वहीं स्टोक्स गेंद से भी अपना प्रभाव छोड़न में सफल नहीं रहे हैं.

मुंबई इंडियंस

वहीं मुंबई की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा सही समय पर टीम को एकजुट करने और संतुलित प्रदर्शन करवाने में सफल रहे हैं. उन्होंने खुद बल्ले से अपनी भूमिका निभाई है. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव इस सीजन में रनों की बारिश कर रहे हैं. सूर्यकुमार और इविन लुइस की सलामी जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देने में अधिकतर समय सफल रही है.

कमी मध्यक्रम में थी जहां रोहित ने मोर्चा संभालते हुए टीम को विजयी रास्ते पर वापस बुलाया. उनसे प्रभावित होकर बाकी खिलाड़ियों का बल्ला भी अच्छा बोल रहा है. युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने KKR के खिलाफ महज 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, तो वहीं हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के बल्लों ने भी रन बनाने शुरू कर दिए हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मिशेल मैक्लेंघन ने टीम का भार अच्छे से अपने कंधों पर उठा रखा है. पंड्या बंधुओं ने भी यहां भी कप्तान को खुश ही किया है.

प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, रोहित शर्मा , ईशान किशन , हार्डिक पांड्य, बेन कटिंग, क्रुनल पांड्य, जीन-पॉल डुमिनी, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मार्कांडे, जसप्रित बुमराह.

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), डार्सी शॉर्ट, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफरा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button