IPL11: रायडू के शतक से जीती चेन्नई, हैदराबाद को दी 8 विकेट से मात

पुणे। चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन-11 के 46वें मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त दे दी है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबति रायडू की धमाकेदार शतकीय पारी (62 गेंदों में 100 रन) की बदौलत 19 ओवर में ही 180 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और चेन्नई को हैदराबाद पर जीत दिला दी.

रायडू का यह आईपीएल का पहला शतक है. इसके अलावा, चेन्नई की जीत में शेन वॉटसन (57) की अर्धशतकीय पारी ने भी अहम भूमिका निभाई. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20 रनों पर नाबाद रहे.

वॉटसन और अंबति ने चेन्नई के लिए शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन (51) की शतकीय साझेदारी की मेहनत पर पानी फेरते हुए हैदराबाद के दिए 180 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ जीत से प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की. पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 18 अंक से शीर्ष पर बरकरार है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स इतने ही मैचों में सात जीत से 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

वॉटसन और रायडू ने बड़ी खूबसूरती से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन जोड़ना जारी रखा. पावरप्ले के छह ओवर में टीम ने बिना विकेट गंवाए 53 रन बना लिए थे.

अगले ही ओवर में रायडू ने सिद्धार्थ कौल की दो गेंदों को सीमारेखा के पार कराया और एक को हैदराबाद सनराइजर्स के डगआउट की ओर छक्के के लिए भेजा जिससे इसमें सर्वाधिक 16 रन खाते में जुड़े.

दोनों में वॉटसन ने पहले अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने संदीप शर्मा की धीमी गेंद पर स्क्वॉयर कट चौका जमाकर 31 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 50 रन बनाए. जल्द ही रायडू भी अपने अर्धशतक पर पहुंच गए. उन्होंने कौल की गेंद को मिडविकेट पर छक्के के लिए भेजकर अपने 50 और टीम के 100 रन पूरे कराए.

सनराइजर्स को तब राहत मिली जब वॉटसन को विलियमसन और विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने मिलकर रन आउट किया, जिससे पहले विकेट के लिए 137 रन की शानदार भागीदारी समाप्त हुई.

सुरेश रैना आते ही संदीप शर्मा की गेंद पर खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे. उनका कैच मिड ऑफ पर खड़े विलियमसन ने लपका. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में 14 गेंद में एक चौके और एक छक्के से नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 180 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया. हैदराबाद के लिए शिखर धवन ने 49 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान केन विलियमसन ने भी 39 गेंदों में 51 रन ठोक दिए.

धवन (49 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के) और एलेक्स हेल्स को हालांकि शुरू के दो ओवर में शॉट लगाने में थोड़ी परेशानी हुई. धवन ने तीसरे ओवर में डेविड विली की लगातार दो गेंदों को सीमारेखा के बाहर भेजकर हाथ खोले.

हैदराबाद को हालांकि अगले ही ओवर में हेल्स के आउट होने से झटका लगा जो महज दो रन ही जोड़ सके. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चाहर ने हेल्स को बैकवर्ड प्वाइंट पर सुरेश रैना के हाथों कैच आउट कराया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button