JDS के दो विधायकों को बीजेपी के हमारे दोस्तों ने हाईजैक कर लिया है: कुमारस्वामी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को राज्य विधानसभा में कल ही बहुमत साबित करने का आदेश दिया है. विपक्षी जेडीएस – कांग्रेस गठबंधन के विधायकों द्वारा दलबदल, इस्तीफा देने या मतदान से दूर रहने की स्थिति को छोड़ दें तो बहुमत साबित करने के लिए आंकड़े बीजेपी के पक्ष में नजर नहीं आते. कर्नाटक में नंबर का गेम शुरू हो गया है. कांग्रेस ने जहां स्वीकार कर लिया है कि उसका एक विधायक साथ नहीं है, वहीं जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि उसके दो विधायकों को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है.

कुमारस्वामी ने कहा, “जेडीएस और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से 118 विधायकों की सूची राज्यपाल को दी है. हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या बल है.”

 

 

कुछ देर पहले, मीटिंग में हिस्सा लेने जा रहे मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने दावा किया उन्हें जरूरी बहुमत से ज्यादा वोट मिलेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस-जेडीएस के विधायक संपर्क में है? इस पर येदियुरप्पा ने कहा कि नि:संदेह वे हमारे संपर्क में हैं. उनके समर्थन के बिना हम बहुमत कैसे साबित कर पाएंगे? येदियुरप्पा ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट में 101% जीतेंगे. कुछ इसी तरह का दावा कर्नाटक में पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी किया था.

 

 

कांग्रेस को मंजूर नहीं बोपैया
राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा बीजेपी विधायक केजी बोपैया को अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त करने को लेकर एक और कानूनी लड़ाई की संभावना पैदा हो गई है. कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कांग्रेस का कहना है कि आमतौर पर विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य को अस्थायी अध्यक्ष बनाया जाता है और इस प्रकार उनकी पार्टी के आरवी देशपांडे इस पद के लिए योग्य हैं.

हम सभी एक साथ हैं: सिद्धारमैया  
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कांग्रेस में किसी तरह की टूट की बात को खारिज करते हुए कहा कि कल विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले उनके सभी विधायक साथ हैं. उन्होंने कहा, “हम सभी एकसाथ हैं.” जेडीएस के विधान परिषद सदस्य बसवराज ने कहा कि सिद्धरमैया ने हैदराबाद में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि जेडीएस के 36 तथा कांग्रेस के 77 विधायक होटलों में डेरा डाले हुए हैं.

हालिया विधानसभा चुनावों में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी और उसके पास 104 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 78 तथा जेडीएस के पास 37 सीटें हैं. तीन सीटें निर्दलियों को मिली हैं. 224 सदस्यीय विधानसभा में मतदान 222 सीटों पर हुआ था. दोनों ही खेमों ने आंकड़े अपने पक्ष में होने का भरोसा जताया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button