J&K: गाय का शव मिलने के बाद हिंसा-आगजनी, कर्फ्यू लगा, सेना बुलाई गई

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में नहर के किनारे गाय का सिर कटा शव मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। घटना से नाराज लोग प्रदर्शन, पथराव और आगजनी पर उतर आए। लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोलों और हवाई फायरिंग का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। हालांकि, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात को काबू करने के लिए सेना बुलाई गई है। इसके अलावा, सांबा से जम्मू और जम्मू से सांबा, दोनों ही रूट्स पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है।
हाईवे जाम किया, डीएम की गाड़ी जलाई
लोगों के मुताबिक, गुरुवार शाम राया इलाके में सड़क किनारे कथित तौर पर एक सिर कटी गाय पाई गई। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए जम्मू-कठुवा नेशनल हाईवे को बंद कर दिया। भड़के प्रदर्शनकारियों ने हालात को कंट्रोल करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसवालों पर पथराव किया। सड़क और हाईवे पर खड़े ट्रकों और दूसरी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की। विजयपुर के करीब हाईवे पर सांबा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शीतल नंदा की गाड़ी में भी आग लगा दी।
बारी ब्राह्मणा इलाके में एक लोकल कारखाने में कुछ धार्मिक किताबें जलाए जाने के बाद बुधवार को कुछ लोगों ने नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया था। जम्मू के डिविजनल कमिश्नर पवन कोटवाल ने दोनों घटनाओं में संबंध होने की बात कबूली है। उनका कहना है कि ये घटनाएं कुछ देश विरोधी तत्वों की शरारत है, जो इलाके में शांति कायम रहने देना नहीं चाहते।
लोगों के मुताबिक, गुरुवार शाम राया इलाके में सड़क किनारे कथित तौर पर एक सिर कटी गाय पाई गई। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए जम्मू-कठुवा नेशनल हाईवे को बंद कर दिया। भड़के प्रदर्शनकारियों ने हालात को कंट्रोल करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसवालों पर पथराव किया। सड़क और हाईवे पर खड़े ट्रकों और दूसरी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की। विजयपुर के करीब हाईवे पर सांबा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शीतल नंदा की गाड़ी में भी आग लगा दी।
बारी ब्राह्मणा इलाके में एक लोकल कारखाने में कुछ धार्मिक किताबें जलाए जाने के बाद बुधवार को कुछ लोगों ने नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया था। जम्मू के डिविजनल कमिश्नर पवन कोटवाल ने दोनों घटनाओं में संबंध होने की बात कबूली है। उनका कहना है कि ये घटनाएं कुछ देश विरोधी तत्वों की शरारत है, जो इलाके में शांति कायम रहने देना नहीं चाहते।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]