J&K: दो अलग-अलग एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, आर्मी के 3 जवान भी शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सिक्युरिटी फोर्सेस और आतंकियों के बीच जारी एनकाउंटर में सोमवार को आर्मी के 3 जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। यहां रविवार रात से ही एनकाउंटर चल रहा है। जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने एनकाउंटर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ की घटनाओं को रोकने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया जाएगा।
दूसरा एनकाउंटर पुलवामा जिले के त्राल में रविवार को हुआ, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को आर्मी ने मार गिराया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ। सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद लोकल पुलिस और आर्मी ने त्राल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद आर्मी ने जवाबी कार्रवाई कर 2 आतंकियों को मार दिया। आतंकियों की पहचान बर्मी और आदिल पठान के रूप में हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]