J&K: प्रदर्शन कर रहे गिलानी समर्थकों पर लाठीचार्ज, चले वॉटर कैनन

श्रीनगर। अलगाववादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस नेता सैयद अली शाह गिलानी को नजरबंद किए जाने से नाराज सैकड़ों समर्थकों ने रविवार को उनके घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। गिलानी समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। समर्थक पुलिस से भी भिड़ गए। पुलिस की लाठीचार्ज में 4 समर्थक घायल हो गए। गौरतलब है कि गिलानी रविवार को एक सेमिनार को संबोधित करने वाले थे। इससे पहले ही उन्हें नजरबंद कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि निलानी के अलावा पार्टी के एक और नेता बिलाल लोन को भी हिरासत में लिया गया। हालांकि, उसे भी बाद में रिहा कर दिया गया।
नहीं दी थी सेमिनार की जानकारी
पुलिस के मुताबिक, पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक गिलानी को रविवार को दिल्ली में पाकिस्तानी NSA सरताज अजीज से मिलना था। हालांकि, यह बैठक रद्द हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिलानी ने रविवार को होने वाले किसी सेमिनार के बारे में जानकारी नहीं दी थी। सेमिनार की जानकारी मिलने के बाद गिलानी पर कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक, पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक गिलानी को रविवार को दिल्ली में पाकिस्तानी NSA सरताज अजीज से मिलना था। हालांकि, यह बैठक रद्द हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिलानी ने रविवार को होने वाले किसी सेमिनार के बारे में जानकारी नहीं दी थी। सेमिनार की जानकारी मिलने के बाद गिलानी पर कार्रवाई की गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]