ICC Test Rankings में बल्लेबाजों की सूची में केन विलियमसन बने नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर आईसीसी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए हैं. विलिमसन ने हाल में टौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी.

भारत के खिलाफ पिछले चार टेस्ट पारियों में सिर्फ 10 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ टॉप से तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं मेलबर्न में दूसरा टेस्ट नहीं खेलने के बावजूद विराट कोहली दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. शीर्ष दस बल्लेबाजों की बात करें इसमें मार्नस लाबुशेन चौथे, बाबर आजम पांचवें, अजिंक्य रहाणे छठे, डेविड वॉर्नर सातवें, बेन स्टोक्स आठवें, जो रूट नौवें और चेतेश्वर पुजारा दसवें स्थान पर काबिज हैं.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 5 पायदान चढ़कर बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 112 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाए थे.

मेलबर्न टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले अश्विन को रैंकिंग में फायदा पहुंचा है और वह अभी सातवें स्थान पर है. उनके अलावा भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (9वें नंबर) और रवींद्र जडेजा (14वें नंबर) भी अपनी रैंकिंग सुधारने में सफल रहे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button