जानिए भूतों को लेकर क्या है वैज्ञानिकों की राय ?

अक्सर लोग के मन में एक सवाल उठता है कि क्या सच में भूत होते हैं या नहीं, इस बात को लेकर कई बार लोगों के बीच विवाद भी खड़ा हो जाता है।

अक्सर लोग के मन में एक सवाल उठता है कि क्या सच में भूत होते हैं या नहीं, इस बात को लेकर कई बार लोगों के बीच विवाद भी खड़ा हो जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि अगर अच्छाई है तो बुराई भी है, भगवान है तो शैतान भी है। वहीं कुछ लोगों को ये सारी बाते वहम लगती है।

लेकिन भूतों को लेकर विज्ञान का कुछ अलग ही मानना है। आज हम आपको बताएंगे कि भूतों को लेकर विज्ञान का क्या मानना है। आपको बता दें कि साल 2019 में एक सर्वे किया गया था जिससे ये बात सामने आई थी कि अमेरिका में रहने वाले 46 फीसदी लोग भूतों में विश्वास करते हैं। जी हां वहीं इस सर्वे में 7 फीसदी लोगों का ये मानना था कि वो वैंपायर्स में भी विश्वास करते हैं।

यहि नहीं भूतों की कहानियां केवल किसी एक धर्म नहीं होती है, बल्कि हर धर्म और साहित्य में मिलती है। ऐसे बहुत से लोग है जो पैरानॉर्मल की बातों पर विश्वास करते है और मानते है। आपको ये जानाकीर हैरानी होगी ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज जैसे विश्वविद्यालयों में घोस्ट क्लब भी बने हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक भूतों पर और ज्यादा जानकारी जानने के लिए साल 1882 में सोसाइटी फॉर फिजिकल रिसर्च बनाई गई थी जिसकी प्रेसीडेंट और इन्वेस्टिगेटर इलेनॉर सिडविक थी। वहीं अमेरिका में 1800 के अंत में भूतों पर रिसर्च किया गया। लेकिन कुछ समय बाद में ये बात सबके सामने आई कि इसका मुख्य जांचकर्ता हैरी होडिनी एक फ्रॉड है।

बताया जाता है कि साल 2016 में समाजशास्त्री डेनिस और मिशेल वासकुल ने भूतों पर एक किताब Ghostly Encounters: The Hauntings of Everyday Life लिखी थी, जिसमें लोगों के द्वारा भूतों पर किए गए अनुभव पर कहानियां थी।

Ghostly Encounters: The Hauntings of Everyday Life किताब ये बात सामने आई कि बहुत से लोग इस बात को लेकर पक्का नहीं थे कि उन्होंने सच में भूत देखा भी है नहीं।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button