LIVE: अमित शाह के बयान पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र का आज 9वां दिन है. मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के 2 अन्य सांसदों ने NRC के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं राज्यसभा में NRC पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अमित शाह के बयान पर जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.
LIVE UPDATES
01.18 PM: लोकसभा की कार्यवाही 2.20 बजे तक स्थगित
01.12 PM: हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
01.11 PM: टीएमसी सांसद वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सभापति ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग आसन को चुनौती दे रहे हैं.
01.10 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
01.00 PM: राज्यसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही 1.10 बजे तक स्थगित
12.57 PM: राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद जोरदार हंगामा. वेल में आकर विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के सांसद भी अपनी सीटों से खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं. स्पीकर ने सभी सांसदों से शांत रहने की अपील की.
12.55 PM: बीजेपी सांसद अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि अवैध घुसपैठियों को पहचानकर उन्हें अलग करने के लिए एक NRC बनाया जाएगा और यह पहले से तय था. उन्होंने कहा कि यह करने की हिम्मत आप में नहीं थी लेकिन हम में हिम्मत है और यह करके दिखाया है. शाह ने विपक्षी सांसदों से पूछा कि 40 लाख घुसपैठियों को कौन बचाना चाहता है.
12.52 PM: बीजेपी सांसद अमित शाह ने कहा कि किसी भी नेता ने NRC के मूल का मुद्दा नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि असम में जोरदार आंदोलन हुआ और 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने असम एकॉर्ड बनाया था.
12.47 PM: असम से बीपीएफ सांसद बिश्वजीत दैमारी ने कहा कि 40 लाख की जो संख्या है वह नहीं बढ़ सकती क्योंकि इसमें नवजात बच्चों तक का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि इसमें देश के बाकी राज्यों को भी असम का सहयोग करना चाहिए. बिश्वजीत ने कहा कि किसी भी भारतीय का नाम लिस्ट से नहीं हटाया गया है और इन 40 लाख लोगों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा, यह पहले से तय है.
12.39 PM: सीपीआई सांसद डी राजा ने कहा कि यह फैसला पड़ोसी मुल्कों से हमारे रिश्तों को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मसले पर संसद और अन्य दलों को भरोसे में लेना चाहिए.
12.33 PM: एनसीपी सांसद माजिद मेमन ने NRC के मुद्दे पर चर्चा में कहा कि जिनके पास सबूत नहीं उन्हें देश से बाहर नहीं निकाला जा सकता. उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि 50 साल से जो भारत में रह रहा है वह अब कहां जाकर रहेगा, कोई भी देश उन्हें स्वीकार नहीं करेगा.
12.27 PM: राज्यसभा में टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी ने कहा कि असम में 40 लाख लोगों को शरणार्थी घोषित कर दिया गया अब वो कहां जाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि आगे ऐसा फैसला देश के किसी भी राज्य में आ सकता है और हमें रंग, समुदाय, जाति, धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए.
12.23 PM: राज्यसभा में टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ने NRC पर चर्चा के दौरान कहा कि असम में कई अहम लोगों के नाम काटे गए हैं. यहां तक कि डिप्टी स्पीकर और सरकारी कर्मचारियों के नाम भी गायब हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला संविधानिक अधिकारों के खिलाफ है और मानव अधिकारों का उल्लंघन है.
12.12 PM: लोकसभा में टीएमसी सांसद सौगत राय ने NRC का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह केंद्र की ‘बांटो और राज करो’ नीति का हिस्सा है. इस पर स्पीकर ने कहा कि गृहमंत्री बयान दे चुके हैं और आगे यह मुद्दा सदन में नहीं उठाना चाहिए.
12.11 PM: सपा सांसद रामगोपाल यादव ने चर्चा के दौरान कहा कि ऐसा चर्चा है कि जिनके पास सबूत हैं उनके भी नाम लिस्ट से काटे गए हैं. यादव ने कहा कि संविधान के मुताबिक किसी को भी देश के किसी भी हिस्से में रहने का मौलिक अधिकार है जबकि लिस्ट में से बिहार, यूपी, हिन्दू, मुसलमान सभी के नाम काटे गए हैं, वो अब कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में अगर किसी का नाम काट दिया जाएगा तो वह कहां जाएगा, क्योंकि वह कोई विदेशी तो है नहीं.
12.07 PM: असम की सरकार हो चाहे केंद्र की, इसे किसी भी रूप में राजनीति के मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. यह मानव अधिकारों से जुड़ा मुद्दा है और न्यायसंगत प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए.
12.04 PM: NRC के मुद्दे पर चर्चा की शुरुवात करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारे देश में कोई भी नागरिक को जाति-धर्म के आधार पर बाहर नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मानव अधिकारों से जुड़ा मुद्दा है और संख्या 40 लाख नहीं बल्कि परिवारों को मिलाकार 1.2 करोड़ से ज्यादा है.
12.04 PM: सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि अगर सदन की यही भावना है तो कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि मामला काफी संवेदनशील है और इसी वजह से मैंने गृहमंत्री को सदन में रहने के लिए कहा है.
12.03 PM: राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने NRC के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि प्रश्न काल स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराई जा सकती है. इस पर संसदीय कार्य मंत्री विजय गोयल कि इस प्रस्ताव पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है.
12.01 PM: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
11.44 AM: लोकसभा में किसानों की दुर्दशा पर चर्चा की जा रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि बीमा कंपनियों को जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए कहा गया है. साथ ही राज्य अपने हिस्से से किसानों को भुगतान देने में देरी करते हैं तो उन्हें ब्याज के रूप में जुर्माना देना होगा. विभिन्न दलों के सांसद किसानों के हालात से संबंधित सवाल सदन में पूछ रहे हैं.
11.32 AM: शरणार्थियों का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू की जुबान फिसल गई और उन्होंने श्रीलंकाई शरणार्थियों को तमिल शरणार्थी बोल दिया. इसपर सदन में जोरदार हंगामा हुआ और तमिलानाडु के विभिन्न सांसदों ने अपनी आपत्ति जताई. स्पीकर ने रिजिजू को बयान पर गलती से दिया बयान बताकर सुधार की बात कही.
11.28 AM: लोकसभा में बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा ने जम्मू कश्मीर में रोहिंग्या की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इस वक्त जम्मू-कश्मीर में 18 हजार से ज्यादा रोहिंग्या मौजूद हैं जो जम्मू कश्मीर की कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं. उन्होंने पूछा कि केंद्र सरकार इस संबंध में रोहिंग्याओं को निकालने के लिए क्या कार्रवाई कर रही है.
11.17 AM: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रोहिंग्या को सीमा में घुसने से रोकने के लिए बीएसएफ और असम राइफल्स को अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्यों को ताजा एडवाइजरी जारी की गई है कि वह एक जगह सभी रोहिंग्या को जमा करें साथ ही उनके मूवमेंट पर भी निगरानी की जानी चाहिए. गणना और पहचान की जानकारी जुटाकर भेजने को भी कहा गया है. सभी तथ्य जुटा लेने के बाद म्यांमार सरकार से बात कर उन्हें वापस भेजने की कोशिश की जाएगी.
11.06 AM: शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा में रोहिंग्या शरणार्थी और प्रवासियों को मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को वोटिंग अधिकार दिया गया और अब छीना जा रहा है. उन्होंने गृह मंत्री से पूछा कि अबतक कितने रोहिंग्या वापस म्यांमार भेजे गए. इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि रोहिंग्या शरणार्थी नहीं हैं बल्कि अवैध तरीके से भारत आए हैं और उन्हें कोई भी अधिकार नहीं दी गए हैं साथ ही आंकड़े जुटाकर उन्हें वापस भेजा जाएगा.
11.07 AM: राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद 12 बजे तक स्थगित
11.05 AM: राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने बताया कि उन्हें कई सांसदों की ओर से 267 के तहत नोटिस मिले हैं लेकिन उन्हें स्वीकार नहीं किया गया है. सभापति ने कहा कि NRC का मुद्दा अहम है और इस पर गृहमंत्री जवाब देंगे. इस पर टीएमसी और कांग्रेस के सांसदों ने सदन में हंगामा किया और तत्काल चर्चा की मांग की.
11.04 AM: लोकसभा में बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी ने स्पीकर के सामने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुद्दा उठाया. उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए हिन्दी में दिन का नाम गलत लिखे जाने की ओर स्पीकर का ध्यान खींचा. इसपर स्पीकर ने गलती स्वीकार करते हुए कार्रवाई की बात कही.
11.01 AM: राज्यसभा में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज
11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10.52 AM: टीएमसी सांसद सौगत राय ने NRC Assam के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
10.50 AM: आरजेडी सांसद जेपी यादव ने पटना के नालंदा मेडकिल कॉलेज में जलभराव के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
10.48 AM: टीएमसी सांसदों ने NRC के मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
बीते दिन लोकसभा में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले में फांसी की सजा से जुड़ा आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पारित किया गया. इस बिल पर सरकार पहले ही अध्यादेश ला चुकी है और संसद से पारित होने के बाद यह इसी अध्यादेश की जगह लेगा. वहीं सोमवार को राज्यसभा में NRC के मुद्दे पर जमकर हुआ. इस मॉनसून सत्र में यह पहला मौका था जब राज्यसभा की कार्यवाही को हंगामे की वजह से बगैर कामकाज के स्थगित करना पड़ा था.
संसद में आज का एजेंडा
राज्यसभा में आज DNA प्रोफाइलिंग से जुड़ा बिल पेश होगा. इस बिल के तहत गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश और अपराध के मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा राज्यसभा में शिक्षा के अधिकार से जुड़ा संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय अध्यापक परिषद बिल को भी पारित कराने के लिए रखा जाएगा. उच्च सदन में आज मानव तस्करी रोकथाम और पुनर्वास से जुड़ा बिल भी पेश किया जाना है. लोकसभा में राष्ट्रीय खेलकूद विश्वविद्यालय विधेयक पेश किया जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]