मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, बस के नहर में गिरने से अब तक 38 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने…

मध्य प्रदेश में हुए बस हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बस सीधी से सतना जा रही थी. तभी सामने से आ रही बोलेरो को साइड देने के चक्कर में बस नगर जा गिरी.

मध्य प्रदेश में हुए बस (bus) हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बस (bus) सीधी से सतना जा रही थी. तभी सामने से आ रही बोलेरो को साइड देने के चक्कर में बस नगर जा गिरी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. अभी तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है. वहीं बाकी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम शिवराज सिंह ने दो मंत्रियों को घटनास्थल पर भेजा है. जिससे राहत बचाव कार्य को तेजी से किया जा सके.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मंत्री तुलसी सिलावट और रामखेलवान पटेल तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं. इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी. मेरी अपील है कि, सभी धैर्य रखें, दुख की घड़ी में मैं और प्रदेश की जनता आपके साथ है.

ये भी पढ़े-IND Vs ENG LIVE Update: लंच से पहले कुलदीप यादव का कमाल, इंग्लैंड को दिया जोर का झटका

बस हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की और घायलों को बेहतर इलाज दिलाने और बचाव कार्य को तेजी से करने के लिए कहा. अमित शाह ने कहा, स्थानीय प्रशासन राहत बचाव के लिए हर संबव मदद पहुंचा रहा है. गृह मंत्री ने कहा, मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button